Move to Jagran APP

Bhojpur: गाड़ी लगाने के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग व पथराव, कैमरे में कैद हुई हथियारबंद बदमाशों की सारी करतूत

भोजपुरी जिले में बदमाशों का मनोबल हर दिन बढ़ता ही रहा है। इसका एक और नया उदाहरण सामने आया है। दरअसल सोमवार की देर शाम गाड़ी लगाने के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान एक घर पर पथराव भी किया गया। इसमें तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

By Deepak SinghEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 03 Oct 2023 11:18 AM (IST)
Hero Image
गाड़ी लगाने के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव
जागरण संवाददाता, आरा। बिहार के भोजपुर जिले में आरा के टाउन थाना क्षेत्र के आनंदनगर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम साइड में गाड़ी लगाने के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान एक फौजी के घर पर पथराव भी किया गया।

पथराव में तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। वारदात की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किए हैं।

हालांकि, फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। पत्थरबाजी में एक स्कॉर्पियो, एक थार एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त हुई है। करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग होने की बात सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि करीब 10 राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एक फौजी राधेश्याम के घर तीन अलग-अलग गाड़ियों से लोग आए थे।

गाड़ी साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था। हिस्ट्रीशीटर मंटू कहार समेत नौ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- राजगीर टू पटना पलामू एक्सप्रेस का परिचालन आज से, ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों का बदला समय; ये है डिटेल 

एक घर में तीन अलग-अलग गाड़ियों के आने से बढ़ा विवाद

इधर, अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके रिश्तेदार आनंद नगर मोहल्ले में अपनी तीन गाड़ियों के साथ आए थे। इसमें एक स्कार्पियो, एक थार और एक स्विफ्ट डिजायर कार शामिल है। उन लोगों ने मोहल्ले में ही कार को साइड में खड़ा कर दिया। वहां के कुछ लोकल बदमाश दबदबा दिखाते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि वे वहां आ धमके और गाड़ी को साइड करने को बोलने लगे। इसके बाद उन लोगों ने गाड़ी साइड कर लेने की बात कही। इसके बाद वे सभी चले गए। पांच मिनट बाद वे दुबारा वहां आ धमके और तीनों गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया।

पत्थरबाजी के कारण तीनों गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद वे लोग अपने घर के रेलिंग पर बैठकर चाय पी रहे थे, तभी उनके द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें- कहां है पुलिस? होटल में दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार नहीं, स्कूल नहीं जा रही किशोरी; बीत चुके सात दिन

गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर की तलाश

इधर, टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गोलीबारी में पूर्व के एक हिस्ट्रीशीटर मंटू कहार का भी नाम आया है। पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। कुछ दिन पूर्व भी उस पर एक केस हुआ था। दोनों पक्षों के बीच पांच-छह महीने से विवाद की बात सामने आ रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।