Bihar Criminals: मोस्ट वांटेड आठ अपराधियों पर 25 से 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित, देखिए लिस्ट
Bihar News बिहार के भोजपुर जिले के मोस्ट वांटेड आठ अपराधियों पर 25 से 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने पचास-पचास हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव घोषित करने के लिए शाहाबाद डीआइजी नवीन चन्द्र झा के पास प्रस्ताव भेजा था। जिस पर डीआइजी ने स्वीकृत का मुहर लगा दिया है।
जागरण संवाददाता, आरा। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी नवीन चन्द्र झा एवं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने भोजपुर जिले में वांछित मोस्ट वांटेड आठ अपराधियों पर 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया है।
इसमें दो अपराधियों पर पचास-पचास हजार एवं छह वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये इनाम की राशि घोषित की गई है। दस दिनों के अंदर दूसरी बार बड़ी इनाम की राशि घोषित हुई है।
इससे पूर्व मुख्यालय ने भोजपुर के मोस्ट वांटेड दीपक पांडेय एवं मो.सलिम उर्फ मुन्ना मियां पर दो-दो लाख रुपये इनाम की राशि घोषित की थी। इधर, पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी को लेकर जो भी नागरिक पुलिस वांटेड अपराधियों के संबंध में सूचना देंगे एवं गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेंगे वे पुरस्कार के हकदार होंगे।
पुलिस के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी हिस्ट्रशीटर बुटन चौधरी पर हत्या, गोलीबारी एवं हत्या के प्रयास समेत 13 केस दर्ज है। इसके अलावा नारायणपुर थाना के नारायणपुर निवासी रोहित सिंह हत्या के प्रयास, फायरिंग एवं आर्म्स एक्ट के छह कांड दर्ज है।
पचास-पचास हजार रुपये इनाम का घोषित
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने पचास-पचास हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव घोषित करने के लिए शाहाबाद डीआइजी नवीन चन्द्र झा के पास प्रस्ताव भेजा था। जिस पर डीआइजी ने स्वीकृत का मुहर लगा दिया है। 28 अप्रैल 2023 को बेलाउर गांव में घटित पंचायत समिति सदस्य दीपक साह की हत्या में भी बुटन चौधरी का नाम आया था। इसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश है।एसपी के प्रस्ताव का डीआइजी ने किया अनुमाेदन
इसके अलावा एसपी प्रमोद कुमार यादव ने उदवंतनगर के डिहरी गांव निवासी नितिश कुमार, उदवंतनगर थाना के भगवतीपुर गांव निवासी विकास कुमार, गजराजगंज ओपी के कारी साथ गांव निवासी शुभम कुमार, चांदी थाना के सलेमपुर गांव निवासी सरोज कुमार उर्फ सनोज कुमार, तरारी के ओरसी गांव निवासी विजय कुमार एवं सिकरहटा थाना के रजमलडीह गांव निवासी राकेश कुमार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
आरा सदर एसडीपीओ चन्द्र प्रकाश एवं पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने इनाम घोषित करने का प्रस्ताव एसपी को भेजा था। शाहाबाद के डीआइजी ने एसपी के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने वांछितों की तलाश तेज कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पूर्व में दो अपराधियों पर घोषित हुआ था दो-दो लाख का इनाम
19 दिसंबर को भोजपुर जिले के दो मोस्ट वांटेड अपराधियों पर पुलिस मुख्यालय ने दो-दो लाख रुपये इनाम घोषित किया था। तरारी के भकुरा निवासी दीपक पांडेय एवं आरा टाउन थाना के धरहरा निवासी मुन्ना मियां उर्फ सलीम मियां पर दो-दो लाख रुपये इनाम घोषित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय, पटना को भेजा गया था। पुलिस मुख्यालय ने दोनों पर दो-दो लाख रुपये पुरस्कार राशि घोषित किया था। पूर्व मेें दोनों पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये घोषित की गई थी। जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।अपराधियों पर घोषित इनाम की राशि
- बुटन चौधरी पर 50,000
- रोहित सिंह पर 50,000
- नितीश कुमार पर 25,000
- विकास कुमार पर 25,000
- शुभम कुमार पर 25,000
- सरोज कुमार पर 25,000
- विजय कुमार पर 25,000
- राकेश कुमार पर 25,000
- दीपक पांडेय पर 2,00000
- मुन्ना मियां पर 2,00000