Move to Jagran APP

Ara School Timing : भीषण गर्मी के कारण आरा के DM ने लिया बड़ा फैसला, अब इस तारीख तक बदले हुए समय पर चलेंगे स्कूल

भीषण गर्मी को देखते हुए दोपहर में स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने क्षेत्र में धारा 144 के तहत दसवीं कक्षा तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 1130 से दोपहर चार बजे तक खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आगामी दस जून तक दसवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी दोपहर में बंद रहेंगे।

By dharmendra kumar singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 02 May 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम महेंद्र कुमार ने दस मई तक सभी प्रकार के स्कूलों के संचालन वाले समय में परिवर्तन किया है। डीएम भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत दसवीं कक्षा तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 11:30 से दोपहर चार बजे तक खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आगामी दस जून तक दसवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी दोपहर में बंद रहेंगे। यह आदेश पहले तीस अप्रैल तक था। इसके बाद भी जिले में लगातार गर्मी के बढ़ रहे प्रकोप और लू को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रख डीएम के द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है।

42 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव के समीप पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है जबकि तीन धंधेबाज मौका देखकर भागने में सफल हो गए। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष विगाउ राम को सूचना मिली कि दो बाइक पर शराब लेकर धंधेबाज जा रहे हैं।

सूचना पर पीएसआई मीना कुमारी और सुधांशु कुमार ने चेकिंग के दौरान हरिगांव गांव निवासी अजमत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

तीन धंधेबाज अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। इस दौरान पुलिस ने 42 लीटर शराब भी बरामद किया गया है।‌ पुलिस एफआईआर दर्ज कर तीनों फरार धंधेबाजों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan : चिराग को अचानक आई पिता की याद तो मां से मिला दुलार, नामांकन से पहले भावुक होकर कह दी दिल की बात

अचानक अस्पताल पहुंचे CS, प्रसव कक्ष में दो दिन से ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म और महिला स्वास्थ्य कर्मी भी गायब, फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।