Ara News : खुलेआम घूम रहा तेंदुआ... तलाश में तीन दिनों से चल रहा सर्च ऑपरेशन, चौबीस घंटे वन विभाग की टीम अलर्ट
भोजपुर जिले में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। हाल ही में उसने चार लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। तीन दिनों से पुलिस और वन विभाग की टीम काफी अलर्ट है। चौबीस घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वन विभाग की टीम लोगों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रही है।
संवाद सूत्र, कोईलवर। बुधवार को तीसरे दिन भी तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की टीम द्वारा दस किलोमीटर की परिधि में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कहीं तेंदुआ नहीं दिखा। आरा वन विभाग के रेंजर रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि अधिकारियों की टीम बना कर दस किलोमीटर के परिधि में चौबीसों घंटे तेंदुआ के खोजने के लिए निगरानी की जा रही है।
टीम को भकुरा बांध, राजपूतान पचैना, सोनघटा, जमालपुर, किशुनपुर, बीरमपुर के चारो तरफ लगाया गया है, लेकिन वन विभाग की टीम को कहीं कोई तेंदुआ जैसा जानवर नहीं दिखा। चारो तरफ तेंदुआ देखने की अफवाह फैल रही है। इसे लेकर गांव में भय का भी माहौल बन गया है।
इधर, सोशल मीडिया पर फेंक वीडियो को भी प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें तनिक भी कोई सच्चाई नहीं है। फेक वीडियो की गहनता से जांच पर यह वीडियो पुराना और दूसरे जगह का बताया गया है।
लोगों को रात में घर पर रहने की सलाह
रेंज आफिसर रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि प्रहर में सतर्कता को लेकर वन विभाग की टीम गांव में लोगों को घर से बाहर नहीं रहने की सलाह दे रही है। ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने को लेकर वन विभाग की टीम भी संशय की स्थिति में है।
अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ है या नहीं इसकी प्रमाणिक कोई वीडियो या फोटो भी ग्रामीणों द्वारा नहीं खींचा गया है। इसके बाद भी वन विभाग की टीम चारो तरफ लगी हुई है।
मालूम हो कि रविवार को राजपूतान पचैना गांव में आशा देवी, अर्जुन राय और सुनील पर किसी तेंदुआ जैसे जानवर द्वारा हमला कर जख्मी किए जाने का मामला सामने आया था, जिन्होंने आपबीती सुनाई थी।यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने इसलिए छुए PM Modi के पैर...', लालू की बेटी मीसा भारती का बड़ा आरोपJharkhand News: हेमंत सोरेन के गले की फांस बनीं उनकी भाभी, फिर बता दी अंदर की बात; नए बयान से मचेगा सियासी बवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।