Ara News: यात्री बस में तस्करी का राजफाश, गांजा और हथियार के साथ पांच गिरफ्तार; झारखंड के रास्ते आ रहा था माल
Bihar Crime News यात्री बस में तस्करी का राजफाश हुआ है। गांजा और हथियार के साथ पांच को रंगे हाथ दबोचा गया। 71 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसे लेकर पीरो थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ कर और तकनीकी रूप से जांच कर गांजा तस्करी के बाहरी नेटवर्क का भी पता लगा रही है।
जागरण संवाददाता,आरा। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भोजपुर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान गांजा और हथियार के साथ पांच को रंगे हाथ धर दबोचा गया।
पीरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरो नगर स्थित गांधी चौक के पास पुलिस ने एक यात्री बस में छापेमारी कर गांजा की खेप के साथ तीन तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा। इसकी जानकारी रविवार की शाम पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि उदवंतनगर के दर्शन छपरा गांव निवासी चंदन कुमार, टाउन थाना के रघु टोला निवासी टुना यादव एवं श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 71 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
इसे लेकर पीरो थाना मेें एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ कर और तकनीकी रूप से जांच कर गांजा तस्करी के बाहरी नेटवर्क का भी पता लगा रही है।
यात्री बस में छुपाकर ला रहे थे गांजा
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर मणिपुर राउरकेला भैया झारखंड के रास्ते से यात्री बस से गांजा की खेप लेकर आरा की ओर जा रहे है। इस दाैरान डीएम एवं एसपी के आदेश पर गठित उड़नदस्ता दल की टीम ने पीरो के गांधी चौक के पास सुबह नौ बजे घेराबंदी कर बस की सघन तलाशी ली।तलाशी के दौरान अलग-अलग चार अटैची व चार बैग में छुपाया गया करीब 18 पैकेट गांजा बरामद किया गया। साथ ही तस्करी में संलिप्त चंदन कुमार, टुना यादव व श्रवण कुमार को धर दबोचा गया। कुल वजन 71.100 ग्राम है। पूछताछ करने पर बताया कि राउरेकला से गांजा लेकर आ रहे थे।
उड़नदस्ता दल में दंडाधिकारी लखेन्द्र कुमार व दारोगा बदन पासवान समेत जवान शामिल थे। आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार व एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब, गांजा व हथियारों की बरामदगी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सफलता मिली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।