Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश को फिर दिया बड़ा झटका! इस कद्दावर नेता ने सैकड़ों समर्थकों संग JDU से दिया इस्तीफा
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के पहले बिजेन्द्र यादव का अचानक जदयू से इस्तीफा अहम माना जा रहा है। ऐसी संभावना है कि वह तेजस्वी और राहुल गांधी की रैली में मंच पर दिख सकते हैं।
जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सातवें चरण के चुनाव से पहले आरा में बड़ा दांव खेल दिया है। संदेश के पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ जनता दल यू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
रविवार को प्रेस वार्ता कर पार्टी से मोहभंग होने और इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। हालांकि, जब वे पार्टी छोड़ने की घोषणा कर रहे थे, तभी पटना से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनके छह साल के लिए पार्टी से निष्कासन का पत्र जारी कर दिया।
सातवें चरण के लोकसभा चुनाव मतदान के पहले बिजेन्द्र यादव का अचानक जदयू से इस्तीफा अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए के कार्यक्रमों में वे काफी सक्रिय रह रहे थे।
ऐसी संभावना है कि सोमवार को आरा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की संयुक्त सभा में वे राजद का दामन थाम सकते हैं। इस बार में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और बोले कि अभी कुछ और लोग पार्टी छोड़ने वाले हैं।
(पार्टी नेताओं के साथ जदयू से इस्तीफा देने की घोषणा करते पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव)
विजेन्द्र यादव इससे पूर्व करीब तीन दशक से भी अधिक समय तक राजद से जुड़े रहे थे। जुलाई 2020 में वे जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नीरज कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ली थी।
पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर संदेश से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इधर, पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने जदयू पर पार्टी नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
(साल 2020 की तस्वीर जब जदयू की सदस्यता ली थी:फाइल फोटो)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।