Bihar में तस्कर बेखौफ! भोजपुर में कहीं ट्रक से भरी शराब तो कहीं हेरोइन बरामद, बाइक व कार भी जब्त, चार अरेस्ट
बिहार में भोजपुर पुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को दबोचा है। वन बंगाल नंबर की कार से हेरोइन लेकर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके पास से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने तस्करों के साथ एक कार एक बाइक एवं तीन मोबाइल भी जब्त किया है। तस्कर जगदीशपुर की ओर से हेरोइन लेकर आरा की ओर आ रहे थे।
By Deepak SinghEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 06 Sep 2023 11:01 AM (IST)
जागरण संवाददाता,आरा: बिहार में भोजपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले एक गिरोह का राजफाश किया है। साथ ही तस्करी में संलिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से दो साै ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बंगाल नंबर की एक कार, एक बाइक एवं तीन मोबाइल को भी जब्त किया है।
पुलिस ने जगदीशपुर के कौंरा गांव निवासी मुन्ना सिंह, पवन सिंह उर्फ दीपक सिंह एवं आनंद सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ कर हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है। साथ ही पूर्व का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी
इसे लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की तस्करी में धंधेबाज पश्विम बंगाल नंबर प्लेट लगी काले रंग की कार एवं बाइक से हेरोइन की खेप लेकर जगदीशपुर से आरा की ओर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन कर जीरो माइल के पास घेराबंदी की गई। धंधेबाज पुलिस काे देखकर भागने लगे। बाद मेें पीछा कर मुन्ना, पवन एवं आनंद कुमार को पकड़ा गया। तलाशी के दाैरान दो साै ग्राम हेरोइन एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।