Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आरा रेलवे स्टेशन को मिलेगा जंक्शन का दर्जा

आरा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा। इसकी पुष्टि दानापुर पूर्व मध्य रेल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक सह लोक सूचना अधिकारी ने सूचना का अधिकार के तहत मांगे गए एक पत्र के जवाब देते हुए की है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 08 Dec 2018 05:37 PM (IST)
Hero Image
आरा रेलवे स्टेशन को मिलेगा जंक्शन का दर्जा

आरा। आरा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा। इसकी पुष्टि दानापुर पूर्व मध्य रेल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक सह लोक सूचना अधिकारी ने सूचना का अधिकार के तहत मांगे गए एक पत्र के जवाब देते हुए की है। विदित हो अधिवक्ता अजीत रंजन कुमार ने रेल मंत्रालय भारत सरकार से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत 23 अगस्त 2018 को सूचना मांगा था कि पूर्व रेल मंत्री लालु प्रसाद यादव ने आरा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा देने की घोषणा अपने मंत्रीत्वकाल में ही दी थी। स्टेशन पर जंक्शन का बोर्ड अंकित लगा दिया गया लेकिन सुविधा कुछ नहीं मिलीं। यहां तक कि रेल टिकट पर आज तक जंक्शन मुद्रित नहीं किया गया। जबकि यह रेलवे स्टेशन राजस्व आमद के मामले में दानापुर रेल मंडल दूसरे स्थान पर है। श्री कुमार के पत्र के आलोक में विगत 5 नवंबर को हाजीपुर रेल महाप्रबंधक तथा दानापुर पूर्व मध्य रेल के आंचलिक प्रबंधक को जवाब देने का निर्देश प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि आरा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिला तो कई ट्रेनों का ठकराव समेत अनेक यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर