भोजपुर सोन नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, 2 गंभीर, एक की तलाश जारी
भोजपुर जिले के चौरी थाना अंतर्गत अंधारी में सोन नदी में नहाने गईं 5 लड़कियां डूब गईं। इस हादसे में 2 लड़कियों की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदी में नहाने गई एक लड़की अब भी लापता बताई जा रही है जिसकी तलाश जारी है।
जागरण टीम,आरा/सहार: भोजपुर के चौरी थाना अंतर्गत अंधारी गांव में गुरुवार को सोन नदी में नहाने के दौरान पांच लड़कियां डूब गईं। इसमें दो लड़कियों को स्थानीय लोगों के प्रयास से बचा लिया गया, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है । जबकि,दो लड़कियों का शव बरामद हुआ हैं। एक बच्चे का पता नहीं चल पा रहा है।
दोनों बरामद शवों की पहचान चौरी थाना के अंधारी गांव निवासी संतोष सोनी की नौ वर्षीय पुत्री छाया कुमारी तथा इमादपुर निवासी सुरज सोनी की तेरह वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गई है। जबकि, इमादपुर निवासी रविंद्र सोनी के दस वर्षीय पुत्र गोलू की तलाश जारी है। खोजबीन के लिए एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है। पीरो एएसपी केके सिंह और चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच कर कैंप कर रहे हैं।
छठ पर्व की तैयारियों के बीच पसरा मातम
जानकारी के अनुसार अंधारी गांव निवासी बबन सोनी के पुत्र संतोष सोनी के घर छठ पर्व करने के लिए उनके साले इमादपुर गांव निवासी सुरज सोनी और रविंद्र सोनी के परिवार के सदस्य अंधारी गांव आए थे। गुरूवार की दोपहर संतोष सोनी की तेरह वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी,दस वर्षीय तनु कुमारी,नौ वर्षीय छाया कुमारी, इमादपुर निवासी सुरज सोनी की तेरह वर्षीय प्रिया कुमारी,नीशा कुमारी और रविंद्र सोनी का दस वर्षीय पुत्र गोलु कुमार सोन में नहाने गए थे।
एक-दूसरे को बचाने में सभी डूबे
इधर,नहाने के दौरान गोलू डूबने लगी। प्रिया कुमारी उसे बचाने के लिए गई तो वह भी डूबने लगी। इसके बाद छाया,तनु और गुड़िया कुमारी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। इसी में पांचों बच्चे डूबने लगे।ग्रामीणों के प्रयास से दो बच्चियों को सकुशल निकाला गया
ग्रामीणों के सहयोग से गुड़िया,तनु, छाया एवं प्रिया को बाहर निकाला गया। जिसमें छाया एवं प्रिया की मौत हो चुकी थी । जबकि,गुड़िया एवं तनु को सकुशल हैं। जबकि,गोलू की सोन नदी में खोजबीन जारी है । स्थानीय गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ टीम को भी नदी में उतारा गया है।
एएसपी समेत कई अफसर पहुंचे अधारी सोन नदीइधर,हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एएसपी के.के सिंह ,चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सीओ राकेश शर्मा, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला परिषद लक्ष्मण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक,राजद नेता वकील कुमार, पूर्व मुखिया चमकिला पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण सोन नदी में शव खोजबीन के दौरान उपस्थित थे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Last Rite Live: पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार की स्वर कोकिला, बेटे ने दी मुखाग्नि Chhath Puja 2024: सात समंदर पार से खींच लाई छठ पर्व की आस्था, इंग्लैंड से आरा पहुंचा परिवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।