Ara News: पांच महीने पहले हुई थी शादी, बाइक के लिए हरियाणा में आरा की विवाहिता को मार डाला; पति और देवर पर केस दर्ज
Bihar Crime News हरियाणा के सोनीपत में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता ने पति और देवर पर हत्या का आरोप गाया है। पुलिस ने शून्य प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। विवाहिता की शादी इसी साल हुई थी।
जागरण संवाददाता,आरा। हरियाणा के सोनीपत जिले के सोनीपत थाना क्षेत्र के बड़ी इलाका क्षेत्र में सोमवार की रात एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका 21 वर्षीय पत्नी रानी कुमारी टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी महादेव प्रसाद की पत्नी थी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया।
इसे लेकर मृतका के पिता फौजदार पासवान ने पति व देवर पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के समक्ष फर्दबयान कराया है। इधर, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि घटनास्थल साेनीपत ,हरियाणा है।
शून्य प्राथमिकी कर वहां अंकित करने के लिए भेज दिया जाएगा। इधर, मृतका के चाचा विजेन्द्र राम ने बताया कि उनकी भतीजी का टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव निवासी महादेव प्रसाद से कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर उन दोनों की शादी इस वर्ष 24 अप्रैल को कर दी थी।
शादी के समय मांगी गई थी बाइक
शादी के समय पति द्वारा होंडा शाइन बाइक की मांग की गई थी। लेकिन, उन लोगों द्वारा बाइक लोन पर लेकर दी गई थी। जिसका किस्त जमा करने को लेकर उनके बीच झगड़ा होता रहता था। सोमवार को उनकी भतीजी द्वारा अपने पिता फौदार पासवान के मोबाइल पर फोन कर कहा गया था कि गाड़ी की किस्त जमा करनी है, तीन हजार रुपया भेज दीजिए।
इसके बाद सोमवार को ही किस्त का तीन हजार रुपये भेज दिया गया था और पति से बात हुई थी। उन्होंने ने बताया कि दो महीने पूर्व काम करने को लेकर उसके पति उसे हरियाणा के सोनीपत ले गए थे। मंगलवार की शाम करीब सात बजे उन लोगों को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद शव को हरियाणा से आरा लाया गया। पुलिस को सूचना दी गई।
दूसरी तरफ, मृतका की सास अनु देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व से सिर में दर्द हो रहा था। जिसके बाद इलाज कराया गया था मृतका के पति महादेव प्रसाद प्राइवेट नर्सिंग होम में नर्सिंग स्टाफ का काम करते हैं।
मृतका अपने छह बहन व एक भाई में पांचवें स्थान पर थी। परिवार में मां ललिता देवी व पांच बहन नीतू ,किरण,नीलू ,मनीषा,संध्या एवं एक भाई आदित्य है। इस घटना के बाद मृतका की मां ललिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।