Move to Jagran APP

Uttarkashi Tunnel Rescue: किसी की मां ने लगा लिया गले, तो किसी की पत्नी ने उतारी आरती, 17 दिनों तक मौत से लड़ी थी लड़ाई

उत्तरकाशी में सिंक्ल्यारा टनल में 17 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद घर वापस लौट रहे कामगार न केवल अपने साथ जिंदगी में कभी न भूलने वाली यादें लेकर आ रहे हैं बल्कि आने पर गांव-घर के लोग योद्धा की तरह उनका स्वागत कर रहे हैं। भोजपुर के पेउर गांव के सबाह अहमद जब अपने घर पहुंचे तो पूरे अंचल के लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े।

By Kanchan KishoreEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 01 Dec 2023 03:24 PM (IST)
Hero Image
सुनील पहुंचे चंदनपुरा, पत्नी गुड़िया देवी ने आरती उतारी (जागरण)
जागरण संवाददाता,आरा। Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में सिंक्ल्यारा टनल में 17 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद घर वापस लौट रहे कामगार न केवल अपने साथ जिंदगी में कभी न भूलने वाली यादें लेकर आ रहे हैं, बल्कि आने पर गांव-घर के लोग योद्धा की तरह उनका स्वागत कर रहे हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के दीपक भी अपने गांव पहुंचे। बेटे को देखते ही मां ने उसे गले से लगा लिया।

सुनील पहुंचे चंदनपुरा, पत्नी गुड़िया देवी ने आरती उतारी

उत्तरकाशी के सुरंग में मौत को मात देकर लौटने वाले रोहतास के चंदनपुरा के सुनील गांव पहुंचे हैं। इस दौरान उनका जमकर स्वागत किया गया। तिलौथू प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार व श्रम पदाधिकारी ने सुनील का स्वागत किया और उन्हें श्रम कार्ड दी। इसके बाद पत्नी गुड़िया देवी ने आरती उतारी।

स्वागत को उमड़ा पूरा गांव

भोजपुर के पेउर गांव के सबाह अहमद शुक्रवार की सुबह जब अपने घर पहुंचे तो पूरे अंचल के लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े। घर से आधा किलोमीटर दूर से ही सहार-सकड्डी मार्ग पर फूल-माला लेकर लोग सबाह के स्वागत में खड़े थे। जैसे ही उनकी गाड़ी घर के पास पहुंची, लोगों ने फूलों की मालाओं से उन्हें लाद दिया।

मुजफ्फरपुर के दीपक भी गांव पहुंचे, मां ने लगाया गले

उत्तरकाशी के टनल में फंसे दीपक कुमार भी अपने घर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका योद्धा की तरह स्वागत किया। भावुक हुई मां ने दीपक को गले से लगा लिया। इस दौरान पिता भी भावुक नजर आए।

माता पिता से मिलने के बाद भावुक हुए सबाह

इसी दौरान पिता मो.मिस्बाह अहमद से जब वो गले मिले तो दोनों भावुक हो गए। स्वागत में पहुंचे चाचा मो.मुख्तार अहमद, पूर्व मुखिया अफजाल अहमद, अंजार अहमद, कोरनडिहरी पंचायत के मुखिया रामसुबक सिंह, पेरहाप के मुखिया महेन्द्र प्रताप, जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, समरेश सिंह, सहार मुखिया बसंत कुमार आदि ने बताया पूरे जिले के लोग भोजपुर के लाल के सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे थे, ईश्वर ने उनकी प्रार्थना सुन ली। सबाह टनल निर्माण कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।

उत्तरकाशी सुरंग में 17 दिनों तक फंसे थे

12 नवंबर की सुबह निर्माण कार्य के दौरान टनल हादसे में 41 श्रमिकों के साथ वे भी फंस गए थे। 17 दिन चले बचाव अभियान के बाद सभी श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सबाह ने बताया कि टनल में फंसे बिहार के सभी कामगारों की दिल्ली से घर तक आने की टिकट की व्यवस्था बिहार सरकार ने की। वे लोग सुबह की फ्लाइट से पटना पहुंचे और वहां से घर तक पहुंचाने के लिए चार पहिया वाहन की व्यवस्था की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।