Bihar News: जिस महिला की हत्या में पति-ससुर गए थे जेल, 4 साल बाद मिली जिंदा; जान बचाने वाले से कर डाली शादी
चार साल पहले दहेज हत्या के मामले में पति और ससुर को जेल हुई थी लेकिन अब उस महिला को जिंदा पाया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के लापता होने के पीछे उसके अपने पिता का हाथ था। जानिए इस अविश्वसनीय कहानी के बारे में और कैसे इस मामले ने एक नए मोड़ ले लिया है।
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर पुलिस की फाइलाें में करीब चार सालों से मृत एक महिला को जिंदा हालत में बरामद किया गया है। दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या का मामला मायके वालों ने दर्ज कराया था और इसमें महिला के पति, ससुर और भैंसुर को ढाई से तीन साल जेल में रहना पड़ा था।
जब महिला जीवित सामने आई है, तब पता चल रहा है कि उसके इतने दिनों तक लापता रहने की वजह उसके अपने ही पिता थे और उन्हीं की वजह से वह चार साल गायब रही।
इधर, महिला की बरामदगी के साथ ही चार साल पुराने दहेज हत्या के मामले का पटाक्षेप हो गया है। मामला चौरी थाना से जुड़ा है।
पुलिस अब बरामद विवाहिता को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसका बयान कलम बंद कराएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बरामद विवाहिता ने पूछताछ में अपने पिता की प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागे जाने की बात पुलिस को बताई है। ऐसे में पिता पर भी कानूनी शिकंजा कस सकता है।
बताते चलें कि चौरी थाना क्षेत्र के जनकपुरिया गांव निवासी अवध बिहारी सिंह की पुत्री धर्मशीला देवी की शादी वर्ष 2015 में चौरी थाना के बहुआरा छपरा गांव निवासी प्रमोद सिंह के दीपक सिंह से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद वह अपने मायके चली आई थी।
इस बीच विवाहिता अपने मायके से ही बिना कुछ बताए कही निकल गई थी। इस दौरान 29 अक्टूबर 2020 काे विवाहिता के पिता ने अवध बिहारी सिंह ने संबंधित थाना में दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पति दीपक सिंह, ससुर प्रमोद सिंह एवं भैंसुर रवि शंकर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई थी। साथ ही खड़ाव सोन नदी से बरामद एक महिला के शव की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की थी।
तरारी उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव ने ठोका दावा, भाकपा माले प्रत्याशी सहित 3 ने भी कटाई रसीद
Bihar Teacher Salary: 'जिनका डाटा अपलोड नहीं, उनका वेतन बंद'; दिवाली से ठीक पहले टेंशन में हजारों शिक्षक!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।