Ara News : नौकरी करने ईरान गए युवक को बंधक बनाकर मांगी दो करोड़ की फिरौती, FIR दर्ज; सामने आया ड्रग्स का एंगल
नौकरी करने ईरान गए युवक को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर अपहृत के पिता मुंगा लाल साह ने हसनबाजार (पीरो) थाना में फिरौती के लिए अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई है। इसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण टीम, आरा/पीरो। नौकरी करने ईरान गए गौरव नामक युवक को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर अपहृत के पिता मुंगा लाल साह ने हसनबाजार (पीरो) थाना में फिरौती के लिए अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई है।
इसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है। पिता को जिन दो अलग-अलग विदेशी नंबर से काल आ रहे, वह नंबर भी पुलिस को दिया गया है। पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि प्राथमिकी कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उसे ईरान में नौकरी लगाने के लिए ले जाया गया था, अब संपर्क नहीं हो पा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय मामला है।
पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही
पुलिस दूतावास की मदद ले रही है। प्राथमिकी के अनुसार, गौरव कुमार को एक बिचौलिया 15 फरवरी 2024 को रोजगार के सिलसिले में पटना से मुंबई ले गया था। वहां से उसे दुबई ले जाया गया।इसके बाद दुबई से ईरान ले गया था। दो मई से ईरान में गौरव को अगवा कर दो करोड़ रुपये फिरौती मांगी जा रही है। अलग-अलग तीन नंबरों से कॉल आ चुके हैं। पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही है।
इसके बाद स्वजन ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से संपर्क कर घर के बेटे को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। गौरव के बड़े भाई राजन कुमार ने बताया कि उसके बहनोई गुप्तेश्वर दुबई में एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने ही एक व्यक्ति मिस्टर साहू (बिचौलिया) को गौरव का नंबर दिया था।
आठ मई के बाद से गौरव से बात नहीं हो पा रही
उस व्यक्ति ने गौरव को ईरान के तेल कारखाने में काम लगवाने की बात कही थी। उसे ईरान ले गया और छोड़कर भाग निकला। आठ मई के बाद से गौरव से बात नहीं हो पा रही थी, तब उसने वायस मैसेज भेजना शुरू किया।
आखिरी बार जब बात हुई तब उसने बताया था कि उसे जिस काम के लिए ईरान ले जाया गया था, वह काम नहीं कराया गया। ड्रग्स के बदले गौरव को गिरवी रखने की आ रही बात गौरव के अपहरण की सूचना अहमदाबाद पुलिस ने स्वजन को दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।