Move to Jagran APP

काला-हरा झंडा लेकर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जा बैठा शराबी, हुअा गिरफ्तार

शराब के नशे में धुत एक शराबी ने खुद को वीर कुंवर सिंह का वंशज बताया और उनकी प्रतिमा पर काला-हरा झंडा लेकर फोटो शूट कराने चढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Thu, 19 Apr 2018 07:46 PM (IST)
काला-हरा झंडा लेकर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जा बैठा शराबी, हुअा गिरफ्तार
भोजपुर [जेएनएन]। फोटो शूट कराने के चक्कर में एक शराबी युवक वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर काला व हरा झंडा लेकर चढ़ गया और बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर उनकी प्रतिमा की बायीं बांह को  तोड़ डाला। हालांकि प्रशासन ने तुरंत पहुंच कर क्षतिग्रस्त मूर्ति को मरम्मत कर तुरंत ठीक कर दिया।

वही जगदीशपुर पुलिस ने शराबी युवक बबलू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराब के नशे में एक युवक ने भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर काला झंडा बांध दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही उसपर पड़ी लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

लोगों के मुताबिक गुरुवार को कुंवर सिंह की प्रतिमा पर काला कपड़ा बांधने वाला शख्स नशे में धुत था और अपने आपको  कुंवर सिंह के खानदान का बता रहा था। युवक का नाम बबलू सिंह बताया गया है और उसने वीर बाबू कुंवर सिंह के किला में स्थित प्रतिमा पर काला झंडा बांध दिया। बबलू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुंवर सिंह के परिवार से जुड़ा हुआ बताने वाले बबलू सिंह ने किला परिसर में विजयोत्सव मनाने का विरोध किया है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने इसे राजकीय समारोह घोषित किया है और विजयोत्सव को लेकर अभी से तैयारियां पूरी की जा रही है।

पटना में बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं। सरकार ने 23 से 25 अप्रैल तक पटना व जगदीशपुर में राजकीय समारोह मनाने की तैयारी कर ली है। इस आयोजन से वीर कुंवर सिंह सेवा संस्थान ने प्रसन्नता जतायी है. संस्थान के अध्यक्ष सह मंत्री जय कुमार सिंह ने इसके लिए राज्य सरकार को बधाई देते हुए इसकी परिकल्पना करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।