Move to Jagran APP

Buxar News: बक्सर में 29 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह, जुर्माना भी वसूला गया

Bihar Crime News पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। सोमवार को 29 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिनमें शराब तस्कर और नशे में धुत लोग शामिल हैं। इसके अलावा 20 वारंटों का निष्पादन किया गया और यातायात नियमों के उल्लंघन पर 77500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

By Ashok Kumar Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, बक्सर। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार जारी कार्रवाई के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में 29 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

वहीं, कोर्ट से जारी आदेश के आलोक में 20 वारंट का निष्पादन करते हुए अन्य जिम्मेवारियां पूरी की गईं। पुलिस कार्यालय से इस संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 24 घंटे के अंदर कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आलोक में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

शराब के साथ सात लोगों की हुई गिरफ्तारी

सात व्यक्तियों को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार तस्करों के पास से करीब 15 लीटर अंग्रेजी और 49 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई है।

वहीं शराब के नशे में 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जुर्माना के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। वहीं, कोर्ट से जारी आदेश के आलोक में कुर्की के एक मामले का निष्पादन किया गया।

इसके साथ ही अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को चलाये गए वाहन जांच के क्रम में यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से कुल 77,500 रुपये जुर्माना वसूल किए गए हैं। वहीं आचरण प्रमाण पत्र के लिए मिले आवेदनों में से शनिवार को 149 का निस्तारण किया गया।

एससी-एसटी एक्ट और अपहरण समेत अन्य मामलों में 31 गिरफ्तार

उधर, हाजीपुर जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट, अपहरण कांड, धोखाधड़ी कांड, हत्या के प्रयास कांड, चोरी कांड, उत्पाद अधिनियम एवं वारंट में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सोमवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 31 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

इसमें एससी-एसटी एक्ट कांड के मामले में दो, अपहरण कांड के मामले में तीन, धोखाधड़ी कांड के मामले में एक, हत्या के प्रयास कांड के मामले में चार, अन्य कांड के मामले में दो, उत्पाद अधिनियम कांड के मामले में 12 एवं वारंट में पांच आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, करीब 141 लीटर देसी शराब बरामद की गई है।

इस दौरान जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने छह कुर्की वारंट का निष्पादन किया।

विशेष वाहन जांच अभियान में चालकों से 01 लाख 33 हजार रुपए जुर्माना वसूल की गई। इस दौरान 76,110 रुपये नकद, दो बाइक, दो मोबाइल एवं एक डिब्बा ताश का पत्ता आदि बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें-

Saran News: छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में डीन के क्वार्टर से बेहोशी की हालत मिली महिला, मचा हड़कंप; जांच का आदेश

कार सवार पिता-पुत्री पर बाइक सवार हमलावरों ने की गोलीबारी, इलाज के दौरान बेटी की मौत; जांच में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।