Bihar Train Accident: बिहार में आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 बोगियां बेपटरी, 4 की मौत; 100 घायल
बिहार के बक्सर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। आनंद विहार से आ रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन बक्सर से आरा के लिए बढ़ चुकी थी। चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 100 यात्री घायल हुए हैं। दो दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर है।
कुल पांच लोगों की मौत
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, राहत कार्य में जुटी पुलिस ने एक और शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या पांच हो गई है।क्यो हुआ हादसा
ट्रेन में सवार पीड़ित यात्री ने क्या कहा ?
आनंद विहार से किशनगंज जा रहे मो. नासिर ने बताया कि वे बी-7 कोच में थे। खाना खाने के बाद सो गए। कब और कैसे दुर्घटना हुई, पता नहीं। जब तेज आवाज के साथ बोगी पलट गई तब पता चला। उनके भाई अबू जैद की मृत्यु हो चुकी थी। शव बोगी में फंसा था, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी कोच के नीचे दो शव और थे। इसमें एक शव लड़की का था। शव निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया जा रहा था।अलर्ट पर अस्पताल और डॉक्टर
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा, डीआरएम जयंत कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। राहत यान, रेस्क्यू ट्रेन क्रेन और मेडिकल टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। भोजपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि आसपस के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।इस रूट की कुछ ट्रेनों को रोका, कुछ डायवर्ट
हादसे के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी दानापुर में रोकी गई है। विभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से किउल भेजा जा रहा है।12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी व 12393 संपूर्ण क्रांति के साथ 12395 जियारत एक्सप्रेस घटना से पहले ही बक्सर से निकल चुकी थी। वहीं कई अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। 12149 पुणे एक्सप्रेस दानापुर में खड़ी है। यह भी पढ़ें: Bihar Train Accident Photos: जहां हुआ हादसा, वहां उखड़कर इधर-उधर जा गिरी पटरियां, तस्वीरों में देखें ट्रेन भयावह मंजरBihar train accident: देश ही नहीं दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ, पढ़िए पहले कब-कब हुईं ट्रेन दुर्घटनाएंहेल्पलाइन नंबर जारी
PNBE - 9771449971DNR - 8905697493ARA - 8306182542COML CNL - 7759070004(राहत एवं बचाव कार्य शुरू)दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में भारतीय रेल द्वारा निर्गत इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2023
पटना हेल्पलाइन:-9771449971
दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493
कमर्शियल कंट्रोल :-7759070004
आरा हेल्पलाइन:-8306182542
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 11, 2023(ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों का रेस्क्यू करता स्थानीय प्रसाशन व अन्य)
ट्रेन में सवार अलीगढ़ से दार्जिलिंग जा रहे यात्री कैलाश शर्मा ने बताया कि अचानक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी और सब कुछ उलट-पुलट हो गया। दुर्घटना के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस दानापुर में रोक दी गई है। विभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से किउल भेजा जा रहा है।12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी व 12393 संपूर्ण क्रांति के साथ 12395 जियारत एक्सप्रेस घटना से पहले ही बक्सर से निकल चुकी थीं। वहीं कई अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। 12149 पुणे एक्सप्रेस को भी दूसरे रूट से रवाना कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भोजपुर के जिलाधिकारी को फोन कर अस्पताल में तैयारियों के बारे में ली जानकारी ली तथा घायलों के समुचित इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी से दुर्घटना की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी घटना की जानकारी ली।ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आनंदविहार से आ रही थी। पांच छह बोगी पटरी से उतरी है। डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। ट्रेन बक्सर से आरा के लिए बढ़ चुकी थी। इस बीच घटना हुई है। #trainaccident #Bihar pic.twitter.com/w8sOidZXPk
— Dev Choudhary🇮🇳 (@Devchoudharydc) October 11, 2023