Bihar: जिले का खतरनाक अपराधी गिरफ्तार, विशाल श्रीवास्तव के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मामले थे दर्ज
Bihar News कुख्यात विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने में बक्सर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को विशाल श्रीवास्तव के चौसा स्टेशन पर देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में चौसा स्टेशन पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
By Ashok Kumar SinghEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 29 Jul 2023 09:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बक्सर : जिले के शीर्ष 10 अपराधियों की सूची में दूसरे स्थान पर आने वाले कुख्यात विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने में बक्सर पुलिस को सफलता मिली है। विशाल के खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या, लूट, अपहरण और डकैती के मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने क्या बताया?
पुलिस को यह सफलता शुक्रवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा स्टेशन पर मिली है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से फरार विशाल श्रीवास्तव पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। उसका खुफिया तंत्र इतना मजबूत था कि जब भी पुलिस छापेमारी के लिए निकल तो पुलिस के पहुंचने से पहले वह अपना स्थान बदल लेता था।
पुलिस को देखते ही विशाल ने क्या किया?
शुक्रवार की शाम अचानक पुलिस को विशाल श्रीवास्तव के चौसा स्टेशन पर देखे जाने की सूचना मिली थी। पता चला कि वह कहीं बाहर निकलने की तैयारी में था। सूचना मिलते ही आनन-फानन में डीआइयू टीम के साथ मुफस्सिल पुलिस ने संयुक्त रूप से चौसा स्टेशन पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही विशाल ने चकमा देने का प्रयास किया, पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।विशाल के खिलाफ कितने मामले दर्ज?
एसपी ने बताया कि विशाल के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट और अपहरण जैसे जघन्य अपराध के 20 मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे अधिक मुफस्सिल और नगर थाना में आठ-आठ मामले दर्ज हैं, जबकि औद्योगिक थाना में दो तथा इटाढ़ी थाना और रेल थाना में एक-एक मामला दर्ज है।18 मामलों में वह जमानत पर था, जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपहरण और औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई लूट के दो मामलों में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
छापेमारी में शामिल पुलिस टीमएसपी ने बताया कि विशाल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में डीआइयू प्रभारी यूसुफ अंसारी तथा मुफस्सिल थनाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ डीआइयू के एसआई नीतीश कुमार तथा सिपाही विकास कुमार, ऋषिकेश उपाध्याय, अनुराग कुमार, धीरज कुमार, रौशन कुमार पासवान, चंदन कुमार, पवन कुमार, जय कुमार, सुदेश कुमार, अरुण कुमार और रविन्द्र कुमार शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।