बिहार के थाने में 'श्रीराम' कर रहे भक्तों की प्रतीक्षा, कागजी प्रक्रिया में बीत गया 1 साल; जानें क्या है पूरा मामला
रात के अंधेरे में चोर प्रभु श्रीराम लक्ष्मण भरत और जानकी सहित अन्य देवी-देवताओं की सात मूर्तियां लेकर भाग गए थे। दो मूर्तियों को मठ की छत पर छोड़ दिया गया था। भगवान को लेकर चोर अधिक दूर नहीं जा सके। पटना या छपरा की तरफ निकलने से पहले पड़ोस के भोजपुर जिले के कोईलवर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में मूर्तियों को बरामद कर लिया।
शुभ नारायण पाठक, बक्सर। पूरा देश अयोध्या में नए मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की खुशियां मना रहा है, लेकिन बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्मा थाने के बड़का ढकाइच गांव के प्रभु श्रीराम बीते एक वर्ष से कोईलवर थाने के मालखाने में अपने जमानतदार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बड़का ढकाइच गांव के राम-जानकी मठ से एक साल पहले अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली गई थीं।
ये मामला 21 जनवरी, 2023 का है। रात के अंधेरे में चोर प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और जानकी सहित अन्य देवी-देवताओं की सात मूर्तियां लेकर भाग गए थे। दो मूर्तियों को मठ की छत पर छोड़ दिया गया था। भगवान को लेकर चोर अधिक दूर नहीं जा सके। पटना या छपरा की तरफ निकलने से पहले पड़ोस के भोजपुर जिले के कोईलवर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में मूर्तियों को बरामद कर लिया।
असली चोर भाग निकले, गाड़ी से मिले हथियार
जिस गाड़ी से मूर्तियां मिली, उसका चालक भी पकड़ा गया। गाड़ी से कुछ हथियार भी मिले। हालांकि, असली चोर भाग निकले। 22 जनवरी, 2023 से ही बरामदगी के बाद से भगवान श्रीराम सहित सात मूर्तियां कोईलवर थाने के मालखाने में पड़ी हैं। बीच में एक बार ग्रामीणों ने मूर्तियों को गांव लाने के लिए न्यायालय में गुहार लगाई।मूर्तियां लाएंगे, तो रखेंगे कहां?
कागजी प्रक्रिया में देर होते देखकर ग्रामीणों का विचार बदल गया। उन्हें इस बात का डर सताने लगा कि अगर मूर्तियां लाएंगे, तो रखेंगे कहां? मंदिर से कहीं दोबारा चोरी हो गई, तो क्या होगा? दरअसल, इस मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतजामों के लिए पुराने मठ को तोड़कर नए सिरे से निर्माण कराने का संकल्प लिया। इस पर काम शुरू हो चुका है।
मठ समिति के सचिव कन्हैया दूबे ने कहा कि जल्द ही इन मूर्तियों को मठ तक लाने के कोर्ट से आदेश प्राप्त किया जाएगा। एक करोड़ रुपये की लागत से राम जानकी मठ का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि इसी वर्ष के अंत तक राम जानकी मठ का नया भवन बन कर तैयार हो जाएगा। उसके बाद सभी मूर्तियों को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही मठ में विराजमान किया जाएगा। वर्ष 2011 में इसी मठ के पुजारी भुनेश्वर दूबे की हत्या कर अपराधियों ने अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी कर ली थीं।
कई महीने पहले कोर्ट ने इन मूर्तियों के थाने में होने से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने भी संपर्क किया था। इसके बाद किसी ने मूर्तियों के लिए संपर्क नहीं किया है। मामले में अनुसंधान चल रहा है। न्यायालय से आदेश मिलते ही मूर्तियों को संबंधित पक्ष को सौंप दिया जाएगा। - अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, कोईलवर (भोजपुर)
ये भी पढ़ें- Lalan Singh: 'श्रीराम को सभी सनातनी मानते हैं', BJP पर बरसे ललन सिंह; बोले- प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा...
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: 'मंदिर जाने के लिए हमें...', नीतीश कुमार के मंत्री का बड़ा बयान; सीट शेयरिंग पर कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।