Bihar News: बक्सर से पटना जाने के लिए चुकानी होगी और ज्यादा कीमत, जल्द ही तीन जगहों पर लगेगा टोल टैक्स
Buxar News एनएच 922 को फाेरलेन बनाए जाने के बाद बक्सर से पटना का सफर अब आसान हो गया है। इसी एनएच के शेष बचे हिस्से बिहटा से दानापुर तक की सड़क को फोरलेन बना लिए जाने के बाद यह सफर और आरामदेह हो जाएगा लेकिन इसकी कीमत भी थोड़ी महंगी हो जाएगी। अभी बक्सर से कोईलवर तक दो जगह टोल टैक्स देना पड़ता है।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:59 PM (IST)
शुभ नारायण पाठक, बक्सर: एनएच 922 को फाेरलेन बनाए जाने के बाद बक्सर से पटना का सफर अब आसान हो गया है।
इसी एनएच के शेष बचे हिस्से बिहटा से दानापुर तक की सड़क को फोरलेन बना लिए जाने के बाद यह सफर और आरामदेह हो जाएगा, लेकिन इसकी कीमत भी थोड़ी महंगी हो जाएगी।अभी बक्सर से कोईलवर तक दो जगह टोल टैक्स देना पड़ता है। आगे बिहटा से दानापुर के बीच भी एक टोल प्लाजा का प्रविधान योजना में है।
तीन जगह नए एलाइनमेंट पर बनेगी सड़क
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस रूट के लिए कंसल्टेंसी के जरिए रूट मैप और डीपीआर तैयार करवाया था। भूमि राशि पोर्टल पर उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार यह रोड दानापुर रेलवे स्टेशन के पूरब पहले से स्थित दीघा-एम्स एलिवेटेड कारिडाेर से जुड़ते हुए शुरू होगा।एनएच 922 के इस हिस्से की शुरुआत एलिवेटेड के तौर पर ही होगी और अधिकतर हिस्से का यही स्वरूप होगा। सड़क का ज्यादातर हिस्सा पुराने एलाइनमेंट पर ही गुजरेगा। पूरे रूट में तीन जगह नए एलाइनमेंट पर सड़क बनेगी।
कन्हौली और अख्तियारपुर में 1.800 किलोमीटर और नेउरागंज में 1.300 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड पुरानी सड़क के दक्षिण से होकर गुजरेगा। हंगामा वर्ल्ड और बिहटा चौक के बीच दानापुर साइड से 14.700 से 16.700 किलोमीटर के बीच टोल प्लाजा बनेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।