North East Express Accident: डाउन लाइन से चलने लगीं ट्रेनें, छठे दिन बनारस-पटना जनशताब्दी समेत कई गाड़ियां गुजरीं
बिहार के बक्सर जिले में बुधवार की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें कुल पांच यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे के छह दिन बाद रघुनाथपुर रूट पर डाउन लाइन से अधिकांश ट्रेनें गुजरने लगी हैं। छठे दिन बनारस-पटना जनशताब्दी समेत कई ट्रेनों का परिचालन हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 16 Oct 2023 10:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बक्सर। रघुनाथपुर में नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त (North East Express Accident) होने के छठे दिन बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेल खंड पर डाउन लाइन से अधिकांश ट्रेनों का परिचालन होने लगा है। आज बनारस-पटना जनशताब्दी सहित अब तक की अधिकांश गाडि़यां इस लाइन से होकर गुजरीं।
दुर्घटनास्थल रघुनाथपुर स्टेशन से होकर रविवार को दोपहर से पहले कुल चार ट्रेनें गुजरी थीं। इसके बाद आधी रात तक इस लाइन का मेगा ब्लॉक ले लिया गया। इसके बाद रघुनाथपुर से अगली ट्रेन सुबह 3.30 बजे के करीब गुजरी। इसके बाद यहां से लगातार ट्रेनें गुजर रही हैं।
अप लाइन पर पहले ही सभी गाड़ियों का परिचालन आरंभ हो चुका है। फिलहाल रघुनाथपुर के पास ट्रेनों को नियंत्रित गति सीमा में चलाया जा रहा है। गति सीमा पहले की तरह सामान्य करने में एक सप्ताह या अधिक का वक्त लग सकता है।
15 अक्टूबर को डाउन लाइन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों की स्थिति
जन शताब्दी एक्सप्रेस- रद्दअंत्योदय एक्सप्रेस- रद्दबीएक्सआर-पीएनबीई मेमू पास स्पेशल- रद्दडीडीयू--पीएनपीई मेमू पास स्पेशल- रद्दडीडीयू-पीएनबीई एक्सप्रेस- रद्दडीडीयू-पीएनबीई मेमू पास स्पेशल- रद्दबीएसबी-पीएनबीई मेमू पास स्पेशल- रद्दडीएलआइ-केवाईओ ब्रह्मपुत्र मेल- मार्ग परिवर्तन, गया के रास्ते चलाई गईडीएलआइ-एमएलडीटी फरक्का एक्सप्रेस- मार्ग परिवर्तन, गया के रास्ते चलाई गई
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस- मार्ग परिवर्तन, गया के रास्ते चलाई गईएलटीटी-डीबीआरजी एक्सप्रेस- मार्ग परिवर्तन, गया के रास्ते चलाई गईएससी-डीएनआर- मार्ग परिवर्तन, सासाराम के रास्ते चलाई गईएससी-डीएनआर- मार्ग परिवर्तन, सासाराम के रास्ते चलाई गईयह भी पढ़ें- North East Express Accident: पांचवें दिन चली ट्रेनें; अब इस वजह से हो रहीं लेट, रेल सेवा बंद होते ही बढ़ा टैक्सी का किराया
यह भी पढ़ें- North East Express Accident: सैकड़ों की तादाद में जहां-तहां से बक्सर स्टेशन पर आकर फंसे यात्री, नहीं मिली पटना की ट्रेन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।