Move to Jagran APP

Bihar Train Accident: आमजन की बढ़ी चिंता, बक्सर में 15 दिन में चार बार पटरी से उतरा ट्रेन का पहिया

बिहार के बक्सर में आमजनों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल इस इलाके में 15 दिन में चार बार ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया है। ऐसे में लोग ट्रेन में सवार होने को लेकर सोच में पड़ गए हैं। केवल 15 दिनों के अंदर अलग-अलग स्टेशन पर ऐसी अब तक चार घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं एक सप्ताह में ही ऐसे तीन हादसे हो गए।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 02:41 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, बक्सर। दानापुर रेल मंडल के बक्सर-आरा रेलखंड पर अलग-अलग ट्रेन के पहिए पटरी से उतरने की लगातार हो रहीं घटनाओं ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। बक्सर जिले के अंतर्गत केवल 15 दिनों के अंदर अलग-अलग स्टेशन पर ऐसी अब तक चार घटनाएं हो चुकी हैं।

केवल एक सप्ताह में ही ऐसे तीन हादसे हो गए। इनमें 11 अक्टूबर की रात 9.53 बजे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोर पर 12506 डाउन आनंद विहार-कामख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के साथ हुआ हादसा भी शामिल है। इस हादसे में अब तक पांच यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि करीब 100 लोग घायल भी हुए थे।

तहस-नहस हो गया था ट्रैक

इस ट्रेन के इंजन सहित सभी कोच न केवल पटरी से उतर गए थे, बल्कि पूरा ट्रैक भी तहस-नहस हो गया था। घटना के बाद ट्रैक की मरम्मत कर रेलवे ने ट्रायल शुरू किया, तब तक शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के ही पूर्वी छोर पर एक इंजन का पहिया पटरी से उतर गया।

लगातार हुए इन दो हादसों से सतर्क हुए रेल विभाग को इस रेलखंड की डाउन लाइन पर परिचालन सुचारू करने में सोमवार आ गया।

सोमवार की अलसुबह रघुनाथपुर में डाउन लाइन से ट्रेनें गुजरना शुरू हुई थीं कि रात के करीब 10 बजे डुमरांव स्टेशन के पश्चिम छोर पर एक पार्सल ट्रेन के एक कोच के पिछले दो पहिए पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद डाउन लाइन में परिचालन पुन: करीब ढाई घंटे तक ठप हो गया।

एक सप्ताह में लगातार हुई ये तीन घटनाएं सभी के ध्यान में हैं, लेकिन ऐसी ही एक चौथी घटना भी है, तो बीते आठ अक्टूबर को बक्सर रेलवे स्टेशन के पास हुई थी।

उस दिन बक्सर के मालगोदाम यार्ड में एक मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा था। इसका सामान्य परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा था और रेलवे ने इसके लिए प्राथमिक तौर पर एक मजदूर की साइकिल को वजह माना था, जो ट्रैक पर ही पड़ी थी।

तीन घटनाएं प्वाइंट के पास

दीगर बात है कि ट्रेन के बेपटरी होने की तीन घटनाएं ट्रैक स्वीच प्वाइंट के आसपास ही हुई हैं। रघुनाथपुर स्टेशन के पश्चिमी और पूर्वी छोर के साथ ही डुमरांव के पश्चिमी छोर की घटना इसका उदाहरण है।

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की जांच अभी जारी है। इसके नतीजे आने के बाद ही घटना के असली कारणों का पता चलेगा। लेकिन लगातार हादसों से एक बात तो स्पष्ट दिख रही है कि ट्रैक के रखरखाव में कहीं न कहीं चूक हो रही है।

आज और कल दानापुर में होगी जांच

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की जांच जांच पूर्वी सर्किल, कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त सूवोमोय मित्रा करेंगे। वह दानापुर के रेलवे मंडल अस्पताल रोड स्थित अधिकारी कालोनी के रेलवे अधिकारी क्लब में 18 और 19 अक्टूबर को मौजूद रहकर घटना से जुड़े लोगों का पक्ष सुनेंगे।

इस जगह सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक उपरोक्त दोनों दिन कोई भी व्यक्ति घटना से जुड़ी जानकारी या साक्ष्य उन्हें दे सकता है।

यह भी पढ़ें-  पटरी पर नहीं लौट पा रहीं ट्रेनें, सात घंटे एलटीटी तो चार घंटे लेट चली विक्रमशिला एक्सप्रेस, यात्री परेशान

यह भी पढ़ें- कहीं साजिश की शिकार तो नहीं हुई नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस? जांच में कई जगह टूटी मिली पटरियां

यह भी पढ़ें- हादसे में टूटी हड्डी ने तोड़ दी सरकारी नौकरी की आस, सेना में भर्ती के लिए गुवाहाटी जा रहे युवक का वीडियो वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।