Move to Jagran APP

Bihar Train Accident: बिहार रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, अब ऐसे अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे यात्री

बिहार में दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डुमरांव और बिहिया के बीच आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बेपटरी हो गई। हादसे में अब तक छ लोगों की मौत और 100 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। यहां देखें डायवर्जन लिस्ट।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 01:12 AM (IST)
Hero Image
बिहार ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों के बदले रूट। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डुमरांव और बिहिया के बीच आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात करीब दस बजे बेपटरी हो गई। हादसे में अब तक छ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। 

देखें डायवर्जन ट्रेनों का लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा, डीआरएम जयंतकुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। दानापुर दुर्घटना राहत यान भी रवाना हो गया है। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी दानापुर में रोकी गई है।

विभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से किउल भेजा जा रहा है। 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी व 12393 संपूर्ण क्रांति के साथ 12395 जियारत एक्सप्रेस घटना से पहले ही बक्सर से निकल चुकी थी। वहीं कई अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। 12149 पुणे एक्सप्रेस दानापुर में खड़ी है।

यह भी पढ़ेंः Bihar Train Accident: बिहार में आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6 बोगियां बेपटरी, 5 की मौत; 70 घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।