Bihar News: बक्सर में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरा ट्रक, एक बच्चे की मौत; 10 गंभीर रूप से घायल
Buxar Truck Accident News बिहार के बक्सर में मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रत होकर रेलिंग विहीन पुल के नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक पर सवार एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि आठ-दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संवाद सूत्र, डुमरांंव (बक्सर)। Buxar Accident News : बिहार के बक्सर में शुक्रवार देर रात मजदूरों को लेकर जा रही एक डीसीएम ट्रक रेलिंग विहीन पुलिया के नीचे गिरने से उस पर सवार एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, आठ-दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों की हालत बिगड़ता देख रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के बलरामपुर जिला अंतर्गत मनकापुर थाना क्षेत्र के घोसियाना गांव के रहने वाले मजदूर इलाके के विभिन्न ईंट भट्ठों पर काम करते हैं।
शुक्रवार रात तीन-चार भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों ने सामूहिक रूप से एक डीसीएम ट्रक भाड़ा तय करके बुलाया। सबसे पहले नावानगर और कोरान सराय ईंट भट्ठा से मजदूरों को लेकर ट्रक अंत में अरैला (डुमरांव) स्थित टाटा ईंट भट्ठा पर पहुंचा।
यहां पूरे सामान व आधा दर्जन खच्चरों के साथ मजदूर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान मजदूरों से भरी ट्रक डुमरांव रजवाहा नहर पर अरैला गांव के समीप रेलिंग विहीन पुलियां के नीचे अनियंत्रित होकर पलट गई।इस दौरान घटनास्थल पर ही मोहम्मद शहजाद नामक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि आठ-दस की संख्या में मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।