Bihar Bhumi Survey: डरने की जरूरत नहीं! बक्सर DM ने बिहार जमीन सर्वे पर सबकुछ कर दिया क्लीयर; पढ़ें लें पूरी डिटेल
बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर रैयतों को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रांतियां निराधार हैं। वंशावली के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है स्व घोषित वंशावली ही मान्य है। रैयत या उसके वंशज द्वारा धारित भूमि की जानकारी स्वघोषणा प्रपत्र दो में भर कर अंचल शिविर या भू-अभिलेख एवं परिमाप की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। Bihar Bhumi Survey बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर किसी भी रैयत को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट के माध्यम से रैयतों के बीच कुछ भ्रांतियां फैलाई जा रही है, वह पूरी तरह निराधार है।
उन्होंने कहा कि वंशावली के लिए इधर-उधर भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्व घोषित वंशावली ही सर्वे कार्य के लिए मान्य है।
कैसे प्राप्त करें वंशज द्वारा धारित भूमि की जानकारी
रैयत या उसके वंशज द्वारा धारित भूमि की जानकारी स्वघोषणा प्रपत्र दो में भर कर अंचल शिविर या भू-अभिलेख एवं परिमाप की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।खतियानी या जमाबंदी रैयत के वंशज स्वयं प्रपत्र -3 (i) में वंशावली तैयार कर शिविर में जमा करें या वेबसाइट पर अपलोड करें।
भूमि सर्वेक्षण में खतियान के सच्ची प्रतिलिपि की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि विशेष भूमि सर्वेक्षण में खतियान के सच्ची प्रतिलिपि या राजस्व रसीद की अद्यतन ऑनलाइन प्रति की भी आवश्यकता नहीं है। यदि ऑनलाइन लगान रसीद नहीं है तो, ऑफलाइन रसीद भी रैयत जमा कर सकते हैं।इस दौरान, उन्होंने सर्वे कार्य में लगे कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की शिकायत मिली, तो सख्त कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।