Buxar Lok Sabha Result 2024: बक्सर में तो खेला हो गया! कांटे की टक्कर में RJD के सुधाकर ने BJP के मिथिलेश को हराया
भाजपा को बिहार की बक्सर सीट (Buxar Lok sabha election result 2024) पर कद्दावर नेता अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को कैंडिडेट बनाना भारी पड़ गया। बक्सर सीट पर राजद और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने मिली। मतगणना के दौरान इस सीट पर दोनों प्रत्याशी कई बार आगे पीछे हुए लेकिन अंत में राजद के सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है।
जागरण संवाददाता, बक्सर। एनडीए द्वारा सीटिंग एमपी और भाजपा के कद्दावर नेता अश्विनी चौबे (ashwini choubey) का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) को मैदान में उतारने के बाद बक्सर लोकसभा सीट (Buxar Lok sabha election 2024 Winner) पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। मतगणना में यहां रोचक मुकाबला देखने को मिला।
मंगलवार का यह दिन भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के लिए अमंगल साबित हो गया। आइएनडीआइए के राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने 30091 हजार मतों के अंतर से यह सीट अपने नाम कर लिया। इस तरह भाजपा ने अपने गढ़ मानी जाने वाली इस सीट को गवां दिया।
जिले में मतगणना की प्रक्रिया तो समय से शुरू हुई, लेकिन यहां रुझान काफी देर से आना शुरू हुआ। सबसे अहम यह कि साढ़े ग्यारह बजे के बाद रुझान जब आना शुरू हुआ, तो वह प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी था। यहां पहले राउंड से ही उतार-चढ़ाव का क्रम शुरू हो गया।