Buxar News: फुटबॉल में बक्सर ने वाराणसी को 2-1 के अंतर से हराया, बीच में दोनों टीमों में हुई थी जबरदस्त टक्कर
Buxar News बिहार के बक्सर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में बक्सर ने वाराणसी को पटखनी दे दी। यह प्रतियोगिता रोटरी क्लब द्वारा आयोजित की गई थी। दोनों टीम के बीच मध्यांतर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। बक्सर के खिलाड़ी मनु ने अंत में खेल की बाजी पलट कर रख दी।
जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को किला मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच में बक्सर ने वाराणसी को दो-एक के अंतर से हरा दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बक्सर के खिलाड़ी बाघा को मैन आफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता रोटरी क्लब द्वारा स्व. डा. एस सिंह की स्मृति में कराई गई थी।
बीच में हो गया था कड़ा मुकाबला
मध्यांतर से पूर्व वाराणसी के रवि ने एक गोल कर मैच को काफी रोमांचक बना दिया। हालांकि मध्यांतर बाद बक्सर के खिलाड़ी हलचल ने 10 मिनट के अंदर ही एक गोलकर मुकाबला को बराबरी पर खड़ा कर दिया। इस दौरान वाराणसी की ओर से कई प्रयास किए गए।
लेकिन दीवार की तरह डटे बक्सर के गोलकीपर ने उनकी एक नहीं चलने दी। इसी बीच बक्सर के खिलाड़ी मनु ने कोई चूक नहीं दिखाते हुए एक अन्य गोल कर ट्राफी बक्सर के नाम करने में कामयाब हो गया।
मैच के बाद दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
मैच के बाद दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज वर्मा समेत डा. सीएम सिंह, दीपक अग्रवाल, कृष्णानंद सिंह, मो. असलम, डा. दिलशाद आलम, सौरभ तिवारी, अनिल केसरी, मारकंडेय सिंह, अरुण वर्मा, नरेश पोद्दार, पुरुषोत्तम, सत्येंद्र सिंह आदि सक्रिय रूप से मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
Anant Singh: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत, पटना हाईकोर्ट ने 2 मामलों में किया बरीBihar Politics: तेजस्वी यादव के सबसे करीबी नेता ने खोला मोर्चा, मोदी सरकार के खिलाफ कर दिया हल्लाबोल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।