Move to Jagran APP

Buxar News: बक्सर के लिए खुशखबरी... यहां बनने जा रही 5 किलोमीटर की बाईपास रोड, मुआवजा से किसान होंगे मालामाल

बक्सर के लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां डुमरांव में बाइपास रोड बनाया जाएगा। किसानों से जमीन अधिग्रहण के एवज में दी जाने वाली राशि में प्रारंभिक तौर पर विभागीय मंत्रालय द्वारा 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। स्थानीय अंचल क्षेत्र के चार मौजा में यथा डुमरांव भोजपुर कदीम बनकट एवं पुरैना मौजा की कुल करीब चार हजार डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होगा।

By Shubh Narayan Pathak Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:10 PM (IST)
Hero Image
बक्सर के डुमरांव में बायपास की सौगात (जागरण)
अरुण विक्रांत, डुमरांव (बक्सर)। Buxar News: स्थानीय नगर को सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने की योजना धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। करीब 5.300 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड के निर्माण में करीब 102 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। बाईपास रोड के निर्माण के लिए कार्य एजेंसी राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, गया ने किसानों से करीब 39 एकड़ जमीन खरीदने को कमर कस लिया है।

किसानों से जमीन अधिग्रहण के एवज में दी जाने वाली राशि में प्रारंभिक तौर पर विभागीय मंत्रालय द्वारा 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। स्थानीय अंचल क्षेत्र के चार मौजा में यथा डुमरांव, भोजपुर कदीम, बनकट एवं पुरैना मौजा की कुल करीब चार हजार डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किए जाने की योजना है।

कार्य एजेंसी राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, गया के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि भोजपुर कदीम एवं डुमरांव मौजा की जमीन अधिग्रहण का मामला सुलझ गया है। बाकी बनकट एवं पुरैना मौजा के करीब 21 किसानों की जमीन के मामले का निष्पादन कराना है।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फ्री कैपिटल दो मौजा बनकट एवं पुरैना की जमीन चकबंदी से जुड़ा हुआ है। आरंभिक तौर पर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण के एवज में किसानों को भुगतान किए जाने वाली राशि की विभागीय मंत्रालय से स्वीकृति मिल चुकी है।

उन्होंने बताया कि बाईपास रोड के निर्माण की कड़ी में एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के अलावा कई छोटे-बड़े पुल व पुलिया का भी निर्माण कराना है। उन्होंने बताया कि बाईपास रोड का निर्माण नागरिकों की आबादी से दूर होगा। उन्होंने बताया कि बक्सर शहर में बाईपास रोड बनाए जाने की योजना प्रस्तावित है। बक्सर बाईपास रोड का निर्माण कार्य राष्ट्रीय उच्च पथ, औरंगाबाद पथ प्रमंडल द्वारा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: चिराग के 4 मजबूत पक्ष, जिनकी वजह से भाजपा ने शर्तें मानीं, चाचा पारस को नहीं मिली तवज्जो

Manish Kashyap: 'हम 40 लाख के स्टांप पेपर पर लिखकर देते हैं...', मनीष कश्यप की तेजस्वी को खुली चुनौती


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।