Move to Jagran APP

Buxar News: बक्सर वासियों ध्यान दें... कल जिले के पांच सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Buxar News बक्सर (इटाढ़ी) ग्रिड द्वारा जिला के पांच विद्युत सब-स्टेशन को बिजली की आपूर्ति रविवार को (11 तारीख) दिन में नहीं हो सकेगी। इन पांच विद्युत सबस्टेशन में बक्सर समेत पांडेयपट्टी चौसा पुरुषोत्तमपुर एवं औद्योगिक पावर सब-स्टेशन तथा एक राइस मिल का नाम भी शामिल है। बताया कि यह कटौती इन सभी विद्युत उप केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर लगभग तीन बजे तक के लिए की जाएगी।

By Girdhari Agrwal Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 10 Feb 2024 04:47 PM (IST)
Hero Image
बक्सर में पांच सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित (जागरण)
जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News Today: बक्सर (इटाढ़ी) ग्रिड द्वारा जिला के पांच विद्युत सब-स्टेशन को बिजली की आपूर्ति रविवार को (11 तारीख) दिन में नहीं हो सकेगी। इन पांच विद्युत सबस्टेशन में बक्सर समेत पांडेयपट्टी, चौसा, पुरुषोत्तमपुर एवं औद्योगिक पावर सब-स्टेशन तथा एक राइस मिल का नाम भी शामिल है।

ग्रिड अधिकारी पूजा सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह कटौती इन सभी विद्युत उप केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर लगभग तीन बजे तक के लिए की जाएगी। इस दौरान ग्रिड में 132/33 केवी के मेन बुश एवं मेन बुश इंसुलेटर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा।

इसके कारण सभी पांच विद्युत उप केंद्र के 33 केवी की आपूर्ति बाधित रहेगी, जिससे इन सभी स्टेशनों से संचालित फीडर से जुड़े क्षेत्रों को लगभग पांच घंटे के लिए बिजली उपलब्ध नहीं हो सकेगी। अधिकारी ने उपभोक्ताओं से रविवार को समय से पूर्व ही बिजली से संबंधित जरूरी उपयोगिताएं पूरी कर लेने को कहा है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में BJP को झटका दे सकती है RJD, तेजस्वी की नई चाल से बिगड़ सकता है NDA का वोट बैंक

Patna News: पटना जिले का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल हुआ गिरफ्तार, लूट-हत्या समेत 13 मामलों में केस है दर्ज, कर चुका है कई कांड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।