बच्चों के निजी अंग पर मिर्च रगड़कर करती थी प्रताड़ित, मामला सामने आते ही मचा हड़कंप; बाल गृह अधीक्षिका पर प्राथमिकी
बक्सर जिला मुख्यालय के आइटीआइ मोड़ स्थित बालगृह के बच्चों के निजी अंग में मिर्च लगाने के मामले को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने अपने संज्ञान में लिया है। आयोग के निर्देश पर बक्सर एसपी ने जांच कराई जिसमें आरोप की पुष्टि हो गई। इस आधार पर नगर थाना में बाल गृह अधीक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अशोक सिंह, बक्सर। गत दिनों बक्सर बाल गृह के बच्चों के निजी अंग में मिर्च लगाने की खबर प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इसे गंभीर मामला बताते हुए संज्ञान लिया है। आयोग के निर्देश पर बक्सर एसपी ने जांच कराई, जिसमें आरोप की पुष्टि हो गई। इस आधार पर नगर थाना में बाल गृह अधीक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय आल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
दो माह पूर्व अक्टूबर में मामला संज्ञान में आते ही बाल कल्याण समिति ने इसकी सूचना डीएम समेत समाज कल्याण विभाग को दी थी।डीएम ने जांच के लिए डीडीसी डा. महेंद्र पाल की अध्यक्षता में टीम गठित की थी। टीम ने अधीक्षिका को क्लीन चिट दे दी थी। इसी बीच दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद यह मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के संज्ञान में आ गया।
बक्सर एसपी को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
आयोग ने मामले की जांच की जिम्मेवारी बक्सर एसपी को सौंप दी। एसपी ने मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी से जांच कराई। जांच में आरोप को सही पाते हुए मुख्यालय डीएसपी ने जैसे ही एसपी को रिपोर्ट सौंपी, एसपी ने नगर थाना को बाल गृह अधीक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी का निर्देश दे दिया। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि की है।गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के आइटीआइ मोड़ स्थित बालगृह से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया गया था कि यहां की अधीक्षिका रेवती कुमारी बच्चों के गुप्तांग पर मिर्च रगड़कर उन्हें प्रताड़ित करती हैं।
मामला करीब एक महीने पहले का है। इस शिकायत पर जिला प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने जांच में आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि बच्चों को बहकाकर उनसे ऐसा कहवाया गया था।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने में महिलाओं को कमान थामने की जदयू की सलाह, कहा- भाजपा की साजिश का भंडाफोड़ करने का आया वक्त
यह भी पढ़ें: ISI और इस्लामिक कट्टरपंथियों से Mohan Bhagwat की जान को खतरा, हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।