Buxar News: राजपुर से मालदेहपुर के बीच जल्द शुरू होगा पीपा पुल, रोजगार से लेकर बाजार भाव में आएगा बदलाव
Buxar News बक्सर के छोटका राजपुर गांव स्थित स्वामी जी के मठिया एवं मालदेहपुर बलिया के बीच गंगा नदी में पीपा पुल का निर्माण कार्य जोरों पर है। गंगा में बिछे पांटून के ऊपर लोहे की शीट जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। अगले सप्ताह के अंत तक इस पुल से आवागमन बहाल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
श्रीकांत दूबे, सिमरी (बक्सर)। Buxar News: प्रखंड क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव स्थित स्वामी जी के मठिया एवं मालदेहपुर बलिया के बीच गंगा नदी में पीपा पुल का निर्माण कार्य जोरों पर है। गंगा में बिछे पांटून के ऊपर लोहे की शीट जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।
अगले सप्ताह के अंत तक इस पुल से आवागमन बहाल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। परसनपाह पंचायत के पूर्व मुखिया दीपक सिंह ने बताया कि गत दो दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग बलिया के अधिकारियों ने पीपा पुल निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए इसके निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि हर हाल में अगले सप्ताह इसे चालू किया जा सके।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पीपा पुल शुरू होने से दियारे में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आम जनजीवन भी सुलभ होगा।
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव, झुनझुन सिंह, विनीत दूबे, सोखा यादव, मकरध्वज राय, सरोज पांडेय सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि यह पुल क्षेत्रीय लोगों के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी लाभप्रद साबित होता है।दोनों जनपदों के किसान अपने उत्पादित वस्तुओं एवं पशुपालक दूध को एक-दूसरे के यहां मात्र 10-15 किलोमीटर की दूरी तय कर बेच पाएंगे, जबकि वर्तमान समय में उन्हें 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।
सृजित होंगे स्वरोजगार के अवसर
प्रखंड मुख्यालय से स्वामीजी की मठिया गंगा घाट तक लोग तरह-तरह के फुटपाथी व्यवसाय करने की तैयारी में जुट गए हैं। नित्यानंद राय, छोटक राय, जगनारायण राय सहित कई अन्य युवाओं ने बताया कि सिर्फ पीपा पुल चालू होने का इंतजार है। उसके बाद युवाओं में न सिर्फ स्वरोजगार की होड़ लग जाएगी, बल्कि दियारे के विकास को एक नई गति भी मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।