Buxar: 26 फरवरी को इटाढ़ी फुटओवर ब्रिज का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे
Buxar News रेलवे की ओर से 26 फरवरी को जिले में रेल की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए जाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से इन योजनाओं को आम लोगों के बीच सौंपेंगे। इसी दिन चौसा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित करने के लिए योजना का शिलान्यास भी किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, बक्सर। रेलवे की ओर से 26 फरवरी को जिले में रेल की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए जाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से इन योजनाओं को आम लोगों के बीच सौंपेंगे।
इसी दिन चौसा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित करने के लिए योजना का शिलान्यास किया जाएगा। इसी दिन बक्सर रेलवे स्टेशन के पूरब इटाढ़ी रोड में बने समपार फाटक पर फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन होगा।
जल्द लोगों को मिलेगी राहत
उम्मीद है कि इसी दिन टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बने फुट ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के दिन सभी संबंधित रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय सांसद और विधायक को निमंत्रित किया जा सकता है।इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास फुट ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। फिलहाल इस पर आवागमन बंद रखा गया है। इसके शुरू होने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस एफओबी पर दोपहिया वाहन एवं ई-रिक्शा सहित लोगों को पैदल चलने का मौका मिलेगा।
26 फरवरी से वाहनों का दौड़ना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलने के आसार बढ़ जाएंगे। गौरतलब हो कि इटाढ़ी क्रासिंग के पास एफओबी एवं कुछ दूरी पर पूरब की ओर ओवरब्रिज का निर्माण 16 करोड 85 लाख रुपए की लागत से हो रहा है।
फाटक पर जाम लगने की संभावना होगी कम
निर्माण कार्य का जिम्मा एसकेबी कंपनी को मिला है। इसमें एफओबी का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि ओवरब्रिज अभी निर्माणाधीन है। फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार होने के बाद से बंद पड़ा है। इसके बनने से पैदल राहगीरों के साथ ही दोपहिया वाहनों को समपार फाटक बंद रहने पर रेलवे लाइन को पार करने का विकल्प मिल जाएगा। इससे समपार फाटक पर जाम कम होने की संभावना है।
हालांकि, इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण इसलिए किया गया है कि सपमार फाटक को निकट भविष्य में बंदकर दिया जाएगा। बड़े वाहनों के लिए रोड ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होते ही यह समपार फाटक वाहनों के आवागमन के लिए बंद होगा।रोड ओवरब्रिज शहर के बाहर से बन रहा है। इसलिए स्थानीय पैदल राहगीर, साइकिल और मोटरसाइकिल सवार की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है।यह भी पढ़ें -
Bihar Politics : 'हुजूर! पर्ची इधर... वो उधर...', RJD विधायक का दिलचस्प अंदाज, विधानसभा में उठाया सवाल'राजनीतिक कुकर्म में जेल जाइए...', JDU का लालू-तेजस्वी पर हमला, ओवैसी को बताया छुर-छुरी पटाखा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।