Move to Jagran APP

Buxar News: बक्सर में बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने वालों का कटेगा कनेक्शन, विभाग ने दी कड़ी चेतावनी

Bihar News बिजली के सहारे ठंड से निजात का आदत डाल चुके हैं तो तत्काल अपना बकाया विपत्र जमा करिए। वरना बिजली कंपनी विपत्र बकाएदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी में है। बिजली कंपनी द्वारा शहर में इसकी उद्घोषणा भी कराई जा रही है। सहायक अभियंता राकेश कुमार दुबे का कहना है कि अब तक 250 लोगों का कनेक्शन बिजली विपत्र नहीं जमा करने के चलते हो चुका है।

By Anil Ojha Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 29 Dec 2023 05:40 PM (IST)
Hero Image
बक्सर में बिजली बिल जमा नहीं करने वालों का कटेगा कनेक्शन (जागरण)
 संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। Buxar News: बिजली के सहारे ठंड से निजात का आदत डाल चुके हैं, तो तत्काल अपना बकाया विपत्र जमा करिए। वरना बिजली कंपनी विपत्र बकाएदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी में है। बिजली कंपनी द्वारा शहर में इसकी उद्घोषणा भी कराई जा रही है। सहायक अभियंता राकेश कुमार दुबे का कहना है कि अब तक 250 लोगों का कनेक्शन बिजली विपत्र नहीं जमा करने के चलते हो चुका है।

कुछ महत्वपूर्ण लोगों को तत्काल बिजली पत्र जमा करने का नोटिस थमा दिया गया है। अगर दिसंबर के अंत तक बिजली विपत्र का बकाया जमा नहीं जमा हुआ, तो जनवरी के प्रथम सप्ताह में बकायादारों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि टाउन जेई मनीष कुमार लगातार बिजली विपत्र बकायदारों को नोटिस थामकर अगाह रहे हैं।

बावजूद इसके जो लोग नियमित रूप से बिजली बिल नहीं जमा करेंगे, उनकी बिजली सप्लाई रोक दी जाएगी। बताया जाता है कि इनमें शहर के उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी कार्यालय पर बिजली विपत्र बकाएदारों की संख्या अधिक है।

बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है, जिसे बिजली कंपनी के पदाधिकारी द्वारा लगातार आगाह किया जा रहा है। बताया जाता है कि इसमें कामर्शियल बिजली कनेक्शन के अलावा डोमेस्टिक लाइन कनेक्शन धारी लोगों की संख्या अधिक है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को एक गलती करनी ही होगी, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं', JDU के इस नेता ने दी नसीहत

Bihar Politics: 'अरे भाई कितनी बार सफाई दें, नहीं मानना है मत मानो', ललन सिंह के इस्तीफे की बात पर भड़के तेजस्वी यादव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।