Move to Jagran APP

Buxar News: महिला ने पति के साथ मिलकर कर दी अपने ही सगे भाई की हत्या, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

Buxar News Today मृतक की पत्नी ने बताया कि पति के शव को आनन-फानन में दाह - संस्कार करने की कोशिश भी की लेकिन पड़ोसियों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संस्कार को होने से रोक दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस अब हर स्तर से जांच में जुट गई।

By Goldi Prasad Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:39 PM (IST)
Hero Image
बक्सर में महिला ने पति के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई की कर दी हत्या (जागरण)
संवाद सहयोगी, धनसोई (बक्सर)। Buxar News: स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबही गांव में सोमवार की रात्रि अपने पति के साथ मिलकर एक बहन ने अपने सगे भाई को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। मामला भूमि विवाद एवं संपत्ति से जुड़ा हुआ है।

इस वजह से कर दी भाई की हत्या

अपने पति के साथ मायके में रह रही बहन अपने भाई से शादी के बाद से ही पुश्तैनी जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री कराने की मांग कर रही थी। इसका विरोध करना भाई को इतना महंगा पड़ा की उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी देवी ने बताया कि उनकी ननद वंदना देवी एवं पति ओमवीर सिंह मेरे पति से सारा जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री कराने की मांग कर रहे थे, जबकि ओमवीर सिंह सेना में नौकरी करते थे। हमारी केवल तीन बच्चियां हैं।

कोई लड़का नहीं होने की वजह से ननद एवं नंदोई हमलोगों के ऊपर काफी दबाव डाल रहे थे। इसी को लेकर सोमवार की देर रात पति लालबहादुर सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष के सिर पर लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला।

मृतक की पत्नी ने बताया कि पति के शव को आनन-फानन में दाह - संस्कार करने की कोशिश भी की, लेकिन पड़ोसियों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संस्कार को होने से रोक दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया, अब मैं ...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

Prashant Kishor: 'अरे 100 बिहारी मिलकर भी नहीं गुजराती को...', प्रशांत किशोर ने कह दी दिल को झकझोरने वाली बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।