Buxar पुलिस ने 800 ग्राम सोने के साथ रेलवे कर्मचारी को पकड़ा, जांच में जुटे कस्टम और आयकर विभाग
बक्सर पुलिस ने रेलवे के अधिकारी के पास से 800 ग्राम सोना जब्त किया है। पूछताछ में रेलवे अभियंता सोने के संबंध में कोई रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए हैं। पुलिस ने वाहन चालक सहित उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस घटना की जानकारी आयकर विभाग कस्टम विभाग और सीबीआई को भी दे दी है।
जागरण संवाददाता, बक्सर। जिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर शनिवार की रात रेलवे के एक वरीय अभियंता के पास से पुलिस ने 800 ग्राम सोना जब्त किया है। इस मामले में रेलवे अभियंता के साथ वाहन चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। जब्त सोने से संबंधित कोई भी कागजात अभियंता के पास नहीं मिला है।
लाखों रुपये का सोना बरामद
अभियंता से पूछताछ के लिए पटना से कस्टम और आयकर के अधिकारी भी बक्सर पहु़ंच गए हैं। पूरे मामले की जानकारी देते सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बक्सर-पटना हाइवे के रास्ते पटना से एक व्यक्ति लाखों का सोना लेकर स्कार्पियो से आ रहा है। सूचना मिलते ही औद्योगिक पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दलसागर टोल प्लाजा के पास वाहन जांच करते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई।
सोने के बिस्कुट बरामद
कई घंटे बाद रात में बताए गए वाहन के नजर आते ही पुलिस द्वारा उसे रोकर गहनता से तलाशी ली गई। इस क्रम में गाड़ी में सवार चालक समेत दो व्यक्तियों के पास से आठ पीस सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। इनमें प्रत्येक का वजन 100 ग्राम अंकित था। पुलिस की पूछताछ में जब्त किए गए सोने से संबंधित कोई भी कागजात वो लोग नहीं दिखा पाए। लिहाजा बरामद सोने और वाहन को जब्त करने के साथ ही दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया।
रेलवे के अभियंता के रूप में तैनात है आरोपी
पूछताछ में एक व्यक्ति की पहचान पटना पाटलीपुत्र के नेहरु नगर निवासी विवेक रंजन पिता स्व. अरुण कुमार के रूप में की गई, जो पटना के महेंद्रु में रेलवे के वरीय प्रशाखा अभियंता के पद पर तैनात हैं। वहीं दूसरे व्यक्ति चालक की पहचान पटना के कादिरगंज थाना अंतर्गत मानकीपुर निवासी गुंजन कुमार के रूप में की गई।कस्टम और आयकर विभाग भी जांच में जुटे
पुलिस की पूछताछ में अभियंता ने बताया कि जब्त किया गया सोना उनके पिता ने खरीदा था। इसे लेकर वे दिल्ली जा रहे थे। इस पूरे प्रकरण की जानकारी से सीबीआई, कस्टम और आयकर विभाग के पटना कार्यालयों के अलावा रेलवे विभाग को दे दी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि रविवार की शाम पटना से कस्टम के अधिकारी आकर पूछताछ में लगे हैं तथा आयकर विभाग के अधिकारी भी थोड़ी ही देर में पहुंचने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंBihar Sakshamta Pariksha: सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों को 20 नवंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश
PM Awas Yojana शहरी की राशि हुई दोगुना, एक साल में एक लाख आवास बनाने का भी लक्ष्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।