Buxar: करंट की चपेट में आए थर्मल पावर प्लांट के टेक्निकल मजदूर की मौत, परिजनों को 7 लाख के मुआवजे का आश्वासन
Buxar News बक्सर थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले एक टेक्निकल मजदूर की लेबर कॉलोनी में करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारी और राजपुर व मुफ़्ससिल थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
By MD. MoinEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 17 Sep 2023 05:23 PM (IST)
संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर): बक्सर थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले एक टेक्निकल मजदूर की लेबर कॉलोनी में करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारी और राजपुर व मुफ़्ससिल थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
कम्पनी के अधिकारियों द्वारा मृतक के आश्रितों को कंपनी पॉलिसी के तहत दाह संस्कार के लिए एक लाख की मुआवजा राशि दी गई। कंपनी के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को छह लाख मुआवजा राशि दिए जाने का लिखित आश्वासन भी दिया है।
कैसे हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के जसौली गांव के रहने वाले रामप्रवेश राम एक महीने पहले बक्सर थर्मल प्लांट निर्माण में सहायक निर्माण कम्पनी एल एंड टी कम्पनी के अंतर्गत कार्यरत पावर मैक लिमिटेड कंपनी में ग्राइंडर टेक्निकल मजदूर के रूप में काम कर रहा था। वह कोचाढी स्थिति निजी लेबर कॉलोनी में रहता था, जहां घरेलू बिजली की मरम्मत के दौरान वह करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।साथी मजदूरों ने दी जानकारी
इसकी जानकारी मिलने पर साथ रह रहे मजदूरों द्वारा राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव को जानकारी दी गई। अर्जुन यादव ने कंपनी के पदाधिकारियों और राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार व मुफ़्ससिल थाना प्रभारी राहुल कुमार को दी। साथ ही इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।