Bihar News: नए साल में इन योजनाओं से बदल जाएगी बक्सर की तस्वीर, पावर प्लांट से मिलेगी बिजली, नई सड़कों से सुगम होगा यातायात
नई उम्मीदों का नव वर्ष 2024 दस्तक दे चुका है। जिले के लोगों को इस वर्ष से काफी अपेक्षाएं हैं। सड़क रेल स्वास्थ्य शिक्षा में बेहतरी की उम्मीद है। इन क्षेत्रों से जुड़ीं कुछ नई योजनाएं इस वर्ष आकार लेंगी कुछ योजनाएं पूरी होकर धरातल पर उतर जाएंगी तो कुछ योजनाओं को लेकर नई उम्मीदें पैदा होने के भी आसार हैं।
जागरण टीम, बक्सर। नई उम्मीदों के नववर्ष 2024 में बिहार के बक्सरवासियों को सड़क, रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा में बेहतरी की उम्मीद है। इन क्षेत्रों से जुड़ीं कुछ नई योजनाएं इस वर्ष आकार लेंगी, कुछ योजनाएं पूरी होकर धरातल पर उतर जाएंगी, तो कुछ योजनाओं को लेकर नई उम्मीदें पैदा होने के भी आसार हैं। इन योजनाओं के जरिए क्षेत्र में रोजगार की नए अवसर आएंगे। युवाओं में कौशल और ज्ञान का विकास होगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।
बक्सर से मिलेगी पूरे बिहार को बिजली
चौसा में निर्माणाधीन बक्सर थर्मल पावर स्टेशन की दोनों इकाइयां 2023 में ही शुरू करने का लक्ष्य था, लेकिन किसान आंदोलन और कई अन्य अड़चनों के कारण यह पूरा नहीं हो सका। एसजेवीएन थर्मल पावर लिमिटेड की इस परियोजना में 660 मेगावाट की एक यूनिट का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि इतनी ही क्षमता की दूसरी यूनिट का काम भी तेजी से चल रहा है।
इसे शुरू करने में सबसे बड़ी अड़चन कोयला लाने के लिए रेलवे कारिडोर और पानी के लिए गंगा किनारे से वाटर कारिडोर बनाने की है। किसानों के विरोध के कारण ये दोनों काम नहीं शुरू हो पा रहे हैं। उच्च न्यायालय इस मामले में सख्त है। लोकसभा चुनाव के बाद हालात अनुकूल रहे, तो इसमें तेजी आएगी। यहां 660 मेगावाट की ही तीसरी यूनिट की भी स्वीकृति मिल चुकी है।
स्कूलों में हालात बदलने की उम्मीद
शिक्षा विभाग की सख्ती, बीपीएससी से शिक्षकों की नियुक्ति और नियोजित शिक्षकों को राजकीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने के बाद सरकारी स्कूलों में हालात बेहतर होने की उम्मीद रहेगी। शिक्षा विभाग पूरे राज्य में सुधार के लिए ढेरों प्रयास कर रहा है। उम्मीद है कि उसका लाभ जिले को भी जरूर मिलेगा।
रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
जिले के बक्सर, डुमरांव, रघुनाथपुर और चौसा रेलवे स्टेशनों की सूरत नए वर्ष में बदलने की उम्मीद है। इनमें डुमरांव और चौसा में काम शुरू हो चुका है। रघुनाथपुर में शिलान्यास हो चुका है। बक्सर रेलवे स्टेशन के विकास का डीपीआर बनाया जा रहा है। बहुत संभव है कि चुनाव की घोषणा से पहले इसका भी शिलान्यास हो जाए।बक्सर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर फुट ओवरब्रिज जल्दी ही शुरू होने वाला है। यहां रोड ओवरब्रिज भी बन रहा है और इसके भी नए वर्ष में पूरा होने की उम्मीद रहेगी। चौसा में बनकर तैयार आरओबी का संपर्क पथ भी नए वर्ष में बनकर पूरा होने की उम्मीद रहेगी।
डुमरांव रेलवे स्टेशन की पश्चिमी गुमटी पर आरओबी के निर्माण की दिशा में काम शुरू हो सकता है। नए वर्ष में जिले के रेलवे स्टेशनों पर नई ट्रेनों के ठहराव के साथ ही बक्सर से होकर अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।