Buxar Power Cut: गर्मी में और गंभीर हुई बिजली की समस्या, पावर कट ने छिनी लोगों की नींद
तापमान में वृद्धि के साथ शहर में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है और इस कारण उपभोक्ताओं के दिन का चैन और रात की नींद भी छीन गई है। इसकी वजह कभी लोकल फॉल्ट तो कभी बिजली की कटौती बताया जा रहा है। बता दें कि सोमवार को पछुआ हवा के प्रभाव में वृद्धि होने के कारण बिजली सप्लाई की व्यवस्था पूरे दिन तहस-नहस रही।
संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। तापमान में वृद्धि के साथ शहर में बिजली कटौती की समस्या गंभीर हुई है। बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं के दिन का चैन और रात की नींद छीन गई है। इसकी वजह कभी लोकल फॉल्ट तो कभी ऊपर से हो रही बिजली की कटौती बताया जा रहा है।
सोमवार को पछुआ हवा के प्रभाव में वृद्धि क्या हुई, बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरे दिन तहस-नहस रही। वैसे तो पिछले तीन दिनों से यह समस्या और अधिक गंभीर हुई है। सोमवार को सुबह से पूरे दिन बिजली के आने और जाने का सिलसिला लग रहा। हर बार लोकल फॉल्ट को बिजली कटौती का कारण बताया गया।
घंटो बाधित रही बिजली
सोमवार की दोपहर शहर की बिजली घंटों बाधित रही। काफी मशक्कत के बाद नया तालाब के पास सप्लाई का फॉल्ट पकड़ में आया। रविवार की रात को भी बिजली ने धोखा दिया। स्टेशन रोड, गोला बाजार, शहीद गेट तथा अन्य जगहों पर छोटे-छोटे फॉल्ट के चलते उपभोक्ताओं को बिजली की आंखमिचौली का सामना करना पड़ा।देर शाम तक बिजली आने और जाने का सिलसिला जारी रहा। नया थाना, बाजार, टेक्सटाइल कॉलोनी, शहीद गेट आदि जगहों पर ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी के कारण सोमवार को बिजली सप्लाई में बार-बार व्यवधान आया।
गर्मी से उपभोक्ताओं की बढ़ी मुश्किलें
बिजली के कम सप्लाई से गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं की मुश्किल काफी बढ़ी है। टेक्सटाइल कॉलोनी के उपेंद्र राय का कहना है कि मौसम की गर्मी क्या बढ़ी बिजली कंपनी अधिकारियों की औकात ही ढीली पड़ गई है। शहर में 24 घंटा बिजली सप्लाई का दावा फेल साबित हो रहा है।स्टेशन रोड के चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि बिजली की बढ़ती आंख मिचौली से गर्मी के इस मौसम में परेशानी बढ़ी है। खिरौली के छोटेलाल चौबे का कहना है कि बिजली की कम सप्लाई के चलते इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं। बिजली सप्लाई के मामले में सरकार का दावा फेल होने लगा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।