अवैध ई-टिकट के धंधे में साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार
बक्सर रेल पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर शनिवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मि
बक्सर : रेल पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर शनिवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मठिया मोड़ से अवैध ई-टिकटों के धंधे में संलिप्त एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रेल पुलिस की छापेमारी में दो अग्रिम ई-टिकट के अलावा 30 पुराने टिकट बरामद किए गए हैं। अवैध रूप से टिकटों की बुकिग करने करने से संबंधित इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ कई अन्य सामग्री जब्त की गई है। जानकारी देते बक्सर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि दानापुर रेल पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर शहर से अवैध रूप से ई-टिकटों की धड़ल्ले से बुकिग की जा रही है। इसके लिए प्रत्येक यात्री से रेलवे द्वारा तय किराया से अधिक राशि वसूल कर उन्हें टिकट दी जाती है। सूचना के आलोक में दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बक्सर आरपीएफ रेल पुलिस टीम का गठन करते हुए शनिवार को नई बाजार के मठिया मोड़ स्थित ए-टू-जेड नामक साइबर कैफे पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से दो अग्रिम ई-टिकटों के अलावा 30 पुराने ई-टिकट बरामद किए गए। अवैध रूप से ई-टिकट का धंधा चलाने के आरोप में साइबर कैफे संचालक नई बाजार निवासी शाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान साइबर कैफे में मौजूद सीपीयू, एक कंप्यूटर, एक प्रिटर तथा एक लैपटॉप के साथ कई अन्य कागजात जब्त कर लिए गए। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि अवैध रूप से ई-टिकट बनाना जूर्म है, साथ ही रेलवे द्वारा तय किराया से अधिक किसी को भी यात्रियों से पैसे वसूलने की छूट नहीं दी जा सकती, जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते पकड़ा जाएगा उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी।