Bihar Crime: सेक्सटॉर्शन का शिकार होने से बाल-बाल बची बक्सर की महिला, नौकरी का झांसा देकर ठगों ने की गंदी हरकत
एक महिला के पास किसी ने फोनकर खुद को उसका रिश्तेदार बताते हुए नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके लिए उसने महिला के दो फोटोग्राफ मांगे। अगले दिन उसने महिला से नौकरी के लिए ढाई लाख रुपये मांगे। महिला ने इनकार कर दिया। तब फोन करने वाले ने महिला को धमकी दी कि यदि वह पैसे नहीं देगी तो उसकी भेजी तस्वीर को एडिट कर न्यूड फोटो प्रसारित कर देगा।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 23 Sep 2023 08:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बक्सर: बिहार के बक्सर की एक महिला साइबर ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। महिला के पास एक अज्ञात फोन नंबर से कॉल आया।
कॉल करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार बताते हुए महिला को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नौकरी दिलाने के नामपर उसने महिला से उसके दो फोटोग्राफ मांगे। महिला ने उसे दो फोटोग्राफ दे भी दिए।फोटोग्राफ देने के अगले ही दिन उस उसने महिला से नौकरी पाने के लिए ढाई लाख रुपये मांगे। महिला का माथा ठनका और उसने पैसे देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद साइबर ठग ने अपना रंग दिखाना शुरू किया। उसने महिला को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो उसकी भेजी तस्वीर को एडिट कर न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।साइबर अपराधी की धमकी के डर से महिला शुक्रवार को साइबर थाने पहुंची। उसने साइबर पुलिस को पूरी कहानी बताते हुए मामले की शिकायत दर्ज कराई।
सेक्सटॉर्सन के मामलों में हुई बढ़ोतरी
साइबर अपराध का यह कोई नया मामला नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि हाल के महीनों में सेक्सटॉर्सन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। साइबर अपराधियों की लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर पैसे ऐंठने की यह एक नई चाल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।