Shadi Shubh Muhurat 2024: इस तारीख से रुक जाएंगे सभी मांगलिक कार्य, नवंबर-दिसंबर में फिर बजेगी शहनाई
देवशयनी एकादशी के अगले दिन गुरुवार से हिंदुओं के वैवाहिक लग्न मुहूर्त पर विराम लग जाएगा। ग्रीष्म ऋतु में प्रारंभ वैवाहिक लग्न मुहुर्त की अंतिम तिथि बुधवार को है। शेष वैवाहिक लग्न मुहूर्त इस वर्ष शरद ऋतु में 17 नवंबर से प्रारंभ हो रहे हैं जो 15 दिसंबर तक हैं। इसके अंतर्गत नवंबर महीने में 8 दिन और दिसंबर के महीने में 10 दिन लग्न मुहूर्त बताए गए हैं।
गिरधारी अग्रवाल, बक्सर। Vivah Muhurat 2024 अंतिम वैवाहिक लग्न मुहूर्त 17 तारीख दिन बुधवार को रात्रि 1:22 बजे तक है। इसी दिन देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2024) भी है। पौराणिक ग्रंथों का मानना है कि इस दिन से भगवान विष्णु समेत सभी देवी-देवता अगले चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस कारण इस चार मास में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे।
प्रसिद्ध कर्मकांडी आचार्य अमरेंद्र कुमार शास्त्री ने बताया कि इन चार माह में सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। इस कारण चातुर्मास में भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा किए जाने की परंपरा है।
उन्होंने बताया की आषाढ़ मास में चंद्रमा पूर्वाषाढ़ और उत्तराषाढ़ नक्षत्र में गोचर करते हैं। इसी कारण इस मास को आषाढ़ कहा जाता है। आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी अथवा हरिशयनी एकादशी भी कहते है।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु देवउत्थान (प्रबोधिनी) एकादशी (12 नवंबर) पूर्व तक विश्राम की अवस्था में आ जाते हैं। इस कारण कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य इस चातुर्मास में नहीं किए जाने का विधान है।
शेष लग्न मुहूर्त नवंबर-दिसंबर में
आचार्य ने बताया कि देवशयनी एकादशी के अगले दिन गुरुवार से हिंदुओं के वैवाहिक लग्न मुहूर्त पर विराम लग जाएगा। ग्रीष्म ऋतु में प्रारंभ वैवाहिक लग्न मुहुर्त की अंतिम तिथि बुधवार को है। शेष वैवाहिक लग्न मुहूर्त (Vivah Muhurat November December) इस वर्ष शरद ऋतु में 17 नवंबर से प्रारंभ हो रहे हैं, जो 15 दिसंबर तक हैं। इसके अंतर्गत नवंबर महीने में 8 दिन और दिसंबर के महीने में 10 दिन यानी कि कुल 18 शुभ लग्न मुहूर्त वाराणसी पंचांग के अनुसार बताए गए हैं।साल 2025 में 16 जनवरी से लग्न मुहूर्त
आचार्य ने बताया कि साल 2025 में 16 जनवरी से लग्न मुहूर्त (Shadi Muhurat January 2025) प्रारंभ होंगे। वाराणसी पंचांग रूपेण साल के प्रारम्भिक तीन महीने में मध्यम, उत्तम योग के कुल 36 वैवाहिक शुभ लग्न मुहूर्त हैं। जो 16 जनवरी से 13 मार्च के मध्य विभिन्न तिथियों में विवाह योग के शुभ मुहुर्त बताए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।