Bihar News: खांसी का इलाज कराने आई महिला को डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन, मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल
बिहार के बक्सर जिले में एक क्लीनिक में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन के कारण हुई है। संबंधित ग्रामीण चिकित्सक हंगामा देख मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।
संवाद सूत्र, नावानगर (बक्सर)। बिहार के बक्सर जिले में महादेवगंज बाजार स्थित एक क्लीनिक में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। महिला के परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई है। हंगामा बढ़ता देखकर संबंधित ग्रामीण चिकित्सक क्लीनिक बंद करके फरार हो गया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बक्सर जिले के करवनिया गांव निवासी अमरेंद्र कुमार की पत्नी रूबी देवी सर्दी-खांसी से परेशान थीं। स्वजन महिला को इलाज के लिए महादेव गंज के ग्रामीण चिकित्सक रमेश सिंह के क्लीनिक में ले गए थे।