Niyojit Shikshak: इन नियोजित शिक्षकों ने अगर नहीं कराया ये काम तो विभाग घोषित करेगा फर्जी, इतने दिन का दिया समय
सक्षमता परीक्षा के लिए नियोजित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद शिक्षा विभाग ने एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी थी। बक्सर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में कई ऐसे शिक्षक पाए गए जो फर्जी तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे है। अब शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। हालांकि इससे पहले ऐसे शिक्षकों को विभाग एक मौका दे रहा है।
जागरण संवाददाता, बक्सर। स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा (प्रथम) के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान बी-टेट, सी-टेट, एस-टेट के रोल नंबर एवं प्रमाण पत्रों में 1051 डुप्लीकेट शिक्षक चिह्नित किए गए थे।
इसके तहत जिले में भी करीब दो दर्जन शिक्षकों को चिह्नित किया गया था।
ऐसे शिक्षकों को एक और मौका देगा विभाग
यह भी पढ़ें: बिहार में गैस टैंकरों से हो रही शराब की तस्करी, लोकसभा चुनाव के चलते हरकत में आया प्रशासन; दे दिया ऐसा निर्देश
10 अप्रैल - 1. अक्षय कुमार आजाद, मध्य विद्यालय बगेन
2. आलोक कुमार यादव, मध्य विद्यालय गंगौली
3. बबन राम, मध्य विद्यालय दुरासन
4. वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय चौकिया
11 अप्रैल - 1. राम प्रवेश यादव, मध्य विद्यालय चंद्रपुरा
2. गरिमा कुमारी, मध्य विद्यालय किरनी
12 अप्रैल - 1. मोनू कुमार, प्राथमिक विद्यालय धवछुआ
2. मो. फैयाज आलम, मध्य विद्यालय बड़की नैनीजोर
3. सुनील कुमार, मध्य विद्यालय महादेव सिंह के टोला
4. नीतू कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय गायघाट
5. नीलू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय खेखसी
6. पप्पू कुमार, प्राथमिक विद्यालय आंबेडकर नगर, नया भोजपुर
13 अप्रैल - 1. राजेश कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय सपही,
2. संदीप कुमार, मध्य विद्यालय गायघाट
14 अप्रैल - 1. सुधा कुमारी, मध्य विद्यालय योगियां
2. नीतू कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय गायघाट
यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद को तरस रहे भागलपुर शहर के 30 हजार लोग, बोरिंग से पानी की जगह निकल रहा कंकड़-पत्थर और मिट्टी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।