Move to Jagran APP

Bihar Fake Daroga: फर्जी दारोगा बन रचाई दूसरी शादी, लड़की पक्ष से लिया मोटा दहेज; फिर अचानक हो गया 'खेला'

Bihar News मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कमरपुर निवासी इंद्रजीत राय के पुत्र अमित कुमार राय ने खुद को दारोगा बताते हुए बेगूसराय के तेघड़ा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से दहेज में मोटी रकम लेते हुए शादी की थी। आरोपित ने डीआईजी का फर्जी पत्र भी दिखाया जिसके सत्यापन पर मामले का खुलासा हो गया।

By Ashok Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 31 Jan 2024 06:27 PM (IST)
Hero Image
फर्जी दारोगा बन रचाई दूसरी शादी, लड़की पक्ष से लिया मोटा दहेज; फिर अचानक हो गया 'खेला'
जागरण संवाददाता, बक्सर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर निवासी शादीशुदा युवक द्वारा खुद को बिहार पुलिस का दारोगा बताते हुए दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपित युवक ने शाहाबाद रेंज के डीआईजी का एक फर्जी पत्र भी बतौर सबूत लड़की पक्ष को दिखाया था।

उक्त पत्र का सत्यापन डीआईजी कार्यालय से कराते ही फर्जीवाड़ा सामने आ गया। डीआईजी के संज्ञान में मामला आते ही युवक के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

दहेज में ली मोटी रकम

मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कमरपुर निवासी इंद्रजीत राय के पुत्र अमित कुमार राय ने खुद को दारोगा बताते हुए बेगूसराय के तेघड़ा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से दहेज में मोटी रकम लेते हुए शादी की थी।

खुद के दारोगा होने की पुष्टि के लिए अमित ने लड़की पक्ष को शाहाबाद रेंज के डीआईजी द्वारा उसके नाम से जारी एक पत्र के साथ ही अवर सेवा चयन पर्षद द्वारा जारी सफल उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट भी दिखाई थी।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

लड़की पक्ष ने पत्र के सत्यापन के लिए जब डीआईजी को पत्र की प्रतिलिपि भेजी, तब डीआईजी के फर्जी हस्ताक्षर का खुलासा हुआ। इस मामले की जांच के लिए डीआईजी के निर्देश पर बक्सर एसपी द्वारा आदेश दिया गया था।

जांच में पत्र फर्जी पाने के साथ ही अवर सेवा चयन पर्षद की लिस्ट भी फर्जी पाई गई। इसके साथ ही पता चला कि आरोपित अमित कुमार पूर्व से शादीशुदा होने के साथ एक बच्चे का पिता भी है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी चल रही है।

ये भी पढ़ें- पटना के रेलवे स्टेशनों पर धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर; जानें क्यों लिया गया ये फैसला?

ये भी पढ़ें- Bihar News: 'मुझे बुरी नीयत से पकड़ लिया...', पीएम आवास दिलाने के नाम पर महिला से छेड़छाड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।