IPS अनुसूया रणसिंह साहू का विवादों से है नाता, भ्रष्टाचार के 9 साल पुराने इन मामलों में बढ़ सकती हैं मुश्किलें
DIG Anusuya। डीआईजी अनुसूया का डीजी शोभा ओहटकर से विवाद फिर गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा से तबादला जरूर हो गया है लेकिन चर्चा में लगातार रह रही हैं। डीआईजी अनुसूया का विवादों से पुराना नाता रहा है। डुमरांव स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी-04) में डीआईजी के पदस्थापन के दौरान साल 2014 में वित्तीय अनियमितता उजागर हुई थी।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Shashank ShekharUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:09 PM (IST)
रंजीत कुमार पांडेय, डुमरांव (बक्सर): डीजी शोभा ओहटकर से विवाद और तबादले के बाद डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू चर्चा में आ गई हैं। उनके साथ विवादों का नाता नया नहीं है।
डुमरांव स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी-04) में उनके पदस्थापन के दौरान वर्ष 2014 में वित्तीय अनियमितता उजागर हुई थी। इसमें जो तथ्य सामने आए थे, उससे पुलिस महकमे की बदनामी हुई थी।दरअसल, अनुमंडल मुख्यालय के हरियाणा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र की जमीन पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल- 04 की स्थापना 26 सितंबर 2012 को हुई।
2013 में कमांडेंट के तौर पर पदभार ग्रहण किया
एक अप्रैल 2013 को यहां कमांडेंट सह प्राचार्य के तौर पर महिला आईपीएस अनुसूया ने पदभार संभाला और सितंबर 2014 तक कमांडेंट के पद पर बनी रहीं।
इनके कार्यकाल के दौरान लेखा रिपोर्ट और डीजी ट्रेनिंग की जांच के मुताबिक भारी वित्तीय अनियमितता हुई। जांच में यह उभरकर सामने आया था कि कार्यालय के लिए कई सामान की खरीदारी केवल फाइलों में कर ली गई है और ये सामान कभी परिसर में आए ही नहीं।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में सारे तथ्यों का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट भी दे दी, लेकिन इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारी पर करीब नौ साल गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वर्ष 2006 बैच की महिला आईपीएस अनुसूया रणसिंह साहू गुरुवार तक होमगार्ड और फायर सर्विस में डीआईजी के पद पर थीं, लेकिन विभागीय डीजी से विवाद के बाद उन्हें नागरिक सुरक्षा विभाग में भेज दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।