Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार-यूपी पुलिस की संयुक्त बैठक, प्रशासनिक गतिविधियां तेज
Bihar News आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को सिमरी थाने में बिहार-यूपी पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। इसमें चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य निष्पादन के लिए बक्सर जिले से लगी सीमावर्ती यूपी थाने की पुलिस के बीच आपसी समन्वय की आवश्यकता है।
संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। Buxar News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को सिमरी थाने में बिहार-यूपी पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। इसमें चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य निष्पादन के लिए बक्सर जिले से लगी सीमावर्ती यूपी थाने की पुलिस के बीच आपसी समन्वय की आवश्यकता है।
इसके तहत उन्होंने सूचनाओं के आदान-प्रदान, आपसी तालमेल व अपराधियों के धर-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया। खासकर शराब तस्करी के खिलाफ उन्होंने दोनों तरफ के पुलिस अधिकारियों से आपसी तालमेल स्थापित कर विशेष अभियान चलाने की बात कही।हालांकि, कार्यक्रम में मौजूद यूपी के नरही, फेफना, बलिया, शिवपुर दीयर एवं बक्सर जिले के सिमरी, तिलक राय के हाता, रामदास राय के डेरा, नैनीजोर, ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म आदि थाने के पुलिस अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ लोकसभा चुनाव से संबंधित हर मुद्दे को सुलझाने में एक दूसरे को पूरा सहयोग करने का निर्णय लिया।
इतना ही नहीं अपराधियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने एवं आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीमा सील के साथ ही नदी मार्ग की सघन निगरानी के विषय पर घंटों मंथन के बाद निकले निष्कर्ष पर दोनों पुलिस ने सहमति जताई। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया चुनाव पूर्व तैयारी के मद्देनजर बलिया जिले के कई थानों से आए पुलिस अधिकारियों के साथ सभी मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श करने के पश्चात कोई आवश्यक निर्णय लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
KK Pathak: केके पाठक ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पूरे बिहार में हो रही तारीफ, ऐसा करने वाले पहले अधिकारी बने
Prashant Kishor: 'सारे हिंदू भाजपा को...', सनातन और BJP को लेकर प्रशांत किशोर ने खोली पोल, कहा- भ्रम में नहीं रहें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।