Move to Jagran APP

Lok Sabha Election : वाहन जांच अभियान में अधिकारी की गाड़ी को छोड़ा, तो उठे सवाल; लोगों ने कह दी ये बात

Lok Sabha Election परिवहन नियमों के अनुपालन को लेकर सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। कुछ अधिकारी भी इस दिशा में बहुत गंभीर दिखने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन परिवहन नियमों को तोड़ने में ज्यादातर अधिकारी राजनेता और अन्य प्रबुद्ध तबके के लोग ही आगे रहते हैं। इसके चलते कई बार असहज करने वाली स्थिति पैदा हो जाती है।

By Srikant Dubey Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 12 May 2024 03:22 PM (IST)
Hero Image
वाहन जांच अभियान में अधिकारी की गाड़ी को छोड़ा
संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। परिवहन नियमों के अनुपालन को लेकर सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। कुछ अधिकारी भी इस दिशा में बहुत गंभीर दिखने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन परिवहन नियमों को तोड़ने में ज्यादातर अधिकारी, राजनेता और अन्य प्रबुद्ध तबके के लोग ही आगे रहते हैं।

इसके चलते कई बार असहज करने वाली स्थिति पैदा हो जाती है। सिमरी प्रखंड क्षेत्र के आशा पड़री चौक पर गत शनिवार की शाम ऐसा ही नजारा उत्पन्न हो गया। इसी प्रखंड के गंगौली में प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता चौपाल लगा था, जिसमें डीएम और एसपी सहित कई बड़े अधिकारी पहुंचे थे।

परिवहन नियमों के पालन के लिए समझाया तो कुछ को डांट भी पिलाई

इस आयोजन में जाने के क्रम में पुलिस विभाग के एक बड़े अधिकारी आशा पड़री चौक पर वाहन जांच करने लगे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को परिवहन नियमों के पालन के लिए समझाया तो कुछ को डांट भी पिलाई। इस बीच प्रशासन के दूसरे अधिकारियों के वाहन भी वहां से गुजरने लगे।

ज्यादातर सरकारी वाहनों में ड्राइवर सहित अगली सीट पर बैठे लोगों ने सीट बेल्ट नहीं पहना था। कुछ लोगों ने ऐसा देखा तो वाहन जांच में लगे अधिकारी से इस बारे में बात करनी शुरू कर दी। इसके थोड़ी देर बाद संबंधित अधिकारी खुद भी वाहन में बैठकर वहां से चलते बने।

ग्रामीणों और वहां मौजूद लोगों में खूब चर्चा रही

इसको लेकर ग्रामीणों और वहां मौजूद लोगों में खूब चर्चा रही। लोगों का कहना था कि इलाके में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए नियमित वाहन जांच होनी चाहिए, लेकिन इसमें भेदभाव नहीं होना चाहिए।

सबके साथ एक जैसी कार्रवाई हो, तो समाज में सही संदेश जाएगा और तभी लोग कानून का सम्मान करने के लिए सही मायने में प्रेरित होंगे।

यह भी पढ़ें-

16 लाख ग्राहकों का एक झटके में खत्म हो जाएगा बिजली कनेक्शन! Smart Meter से जुड़ी है समस्या, तुरंत करना होगा ये काम\

Bihar News : जालंधर से आया भतीजा, प्रणाम करने पहुंचा तो चाचा ने काट डाला हाथ; वजह कर देगी सन्न

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।