Move to Jagran APP

PACS Election: कैंडिडेटों को मिला चुनाव चिह्न, ब्रह्मपुर में 52 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल; 13 लोगों ने वापस लिया नाम

PACS Election ब्रह्मपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नाम वापसी की तिथि मंगलवार को समाप्त हुई। इस दौरान अध्यक्ष पद के 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब 17 पैक्सों में अध्यक्ष पद के 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव चिह्न का आवंटन भी शुरू हो गया है। 4 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है।

By Jai Mangel Pandey Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 06:06 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर (बक्सर)। पैक्स चुनाव में नाम वापसी की निर्धारित तिथि मंगलवार को ब्रह्मपुर प्रखंड में अध्यक्ष पद के कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया।

नाम वापसी के बाद ब्रह्मपुर प्रखंड के 17 पैक्सों में अध्यक्ष पद के 52 प्रत्याशी अब चुनावी जंग में ताल ठोकेंगे। इसके बाद ही अध्यक्ष और सदस्य पद के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन भी शुरू कर दिया गया।

प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 65 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। नामांकन के बाद नाम वापसी के लिए भी प्रयास तेज कर दिया गया था। इस प्रयास के बाद आठ पैक्सों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया।

भदवर पैक्स में एक प्रत्याशी ने नाम लिया वापस

नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार के समक्ष उपस्थित होकर अपनी स्वीकृति भी दी।

मंगलवार को भदवर पैक्स में अध्यक्ष पद के एक, कांट में दो, बैरिया में एक, कैथी में तीन, ब्रह्मपुर में एक, योगिया में दो, गायघाट में एक तथा गहौना में दो प्रत्याशियों सहित अध्यक्ष पद के कुल 13 लोगों द्वारा नाम वापस ले लिया गया।

आधा दर्जन पैक्सों में अध्यक्ष पद का मुकाबला काफी दिलचस्प 

दो पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन के लिए कुछ लोगों द्वारा अंतिम समय तक नाम वापस लेने का भी प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब मैदान में 52 प्रत्याशी बच गए हैं और चुनाव में उन्हीं के बीच मुकाबला होगा। प्रखंड के आधा दर्जन पैक्सों में अध्यक्ष पद का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।

कई लोगों के लिए यह पद प्रतिष्ठा का बन गया है। इसके अलावा सदस्य पद के चार प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन वापस दिया गया है। नाम वापसी के बाद देर शाम तक प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया गया। नाम वापसी तथा चुनाव चिह्न के लिए पूरे दिन प्रखंड कार्यालय पर प्रत्याशियों के बीच काफी चहल-पहल रही।

पैक्स चुनाव में किसी को मिली मोतियों की माला, तो किसी को ब्लैक बोर्ड

वहीं, पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। अध्यक्ष पद के लिए किसी को मोतियों की माला तो किसी को ब्लैक बोर्ड सहित अन्य चुनाव चिंह मिला है।

इस आशय की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 53 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें से 11 ने नाम वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 42 उम्मीदवार रह गए हैं।

बताते चलें कि प्रखंड के 19 पैक्सों में से केवल 15 में ही चुनाव होगा। 4 पैक्सों में केवल एक एक उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध घोषित किया जा सकता है। जिन पैक्सों को निर्विरोध घोषित होने की संभावना है, उनमें सिमरी, बलिहार, दुल्लहपुर एवं नियाजीपुर पैक्स का नाम शामिल है।

इधर प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव चिह्न को अपनी जीत के लिए लकी मान रहे हैं। इतना ही नहीं वोटरों को भी यह बताना शुरू कर दिए हैं कि किस तरह चुनाव चिह्न उनके लिए जीत का दरवाजा खोल रहा है।

यह भी पढ़ें-

PACS Election: बेतिया में 11 पैक्सों को घोषित किया गया डिफॉल्टर, अब नहीं लड़ सकते हैं चुनाव; पढ़ें पूरा मामला

Bihar PACS Election: मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 8 जिलों की 17 पंचायतों में पैक्स चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।