Buxar News: बक्सर में मसर्हिया पंचायत में पैक्स सदस्यता के 375 आवेदन रद्द, वजह भी आई सामने
Buxar News मसर्हिया पंचायत में पैक्स सदस्य बनाने के लिए दिए गए 375 आवेदनों को रद कर दिया गया है क्योंकि वे फर्जी पाए गए हैं। इसके अलावा निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा बनाए गए 536 सदस्यों को भी निरस्त कर दिया गया है। अब मसर्हिया पंचायत में केवल 27 सह सदस्य हैं। क्या आप इस समाचार से संबंधित कोई विशिष्ट जानकारी चाहते हैं?
संवाद सहयोगी, चौगाईं (बक्सर)। Buxar News: पैक्स चुनाव के ठीक पहले सदस्य बनाने हेतु बहुत प्रयास किया गया। सामूहिक रूप से आवेदन जमा करने के बाद पावती रसीद लेने के लिए प्रखंड कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन तक हुआ, लेकिन नियम कानून के आगे किसी की नहीं चली। मसर्हिया पंचायत में पैक्स सदस्य बनाने के लिए दिए गए 375 आवेदन को रद्द कर दिया गया है।
वहीं, इसी पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा इस बार कुल 536 सदस्यों को सदस्य बनाया गया था, जिसे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजू कुमारी ने वर्ष 2019 के पैक्स चुनाव के मतदाता सूची को आधार मानते हुए निरस्त कर दिया गया है। अब मसर्हिया पंचायत में पिछले चुनाव के मुताबिक 27 सह सदस्य हैं।
यहां बता दें कि जहां पूर्व में पैक्स अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ चुके सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व 375 नए सदस्य बनाने के लिए न सिर्फ आवेदन दिए गए थे, बल्कि पावती रसीद लेने और मतदाता सूची में सभी का नाम जुड़वाने के लिए प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन तक किया गया था।
हालांकि, बीडीओ ने काउंटर लगाकर पहचान सत्यापित कराने के बाद सभी को पावती रसीद वितरित की गई थी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नए सदस्य बनने के लिए दिए गए 375 आवेदन जांच में फर्जी पाया गया, जिसे रद कर दिया गया है। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव ओझा द्वारा इस बार 563 सदस्यों को सह सदस्य बनाकर चुनाव लड़ने से वंचित करने का दांव खेला गया था, जिसे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 2019 चुनाव में मतदाता सूची के अनुसार 27 को छोड़कर सभी को सदस्य बनाया गया है।
वहीं, खेवली पंचायत में आठ नए सदस्य बनाने के लिए दिए गए आवेदन को त्रुटिपूर्ण बताते हुए रद कर दिया गया है, जबकि मुरार पंचायत में पैक्स सदस्य के लिए सिर्फ एक नाम जुड़ा है। गौरतलब हो कि स्थानीय प्रखंड में प्रथम चरण में ही 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पूरे इलाके में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष दोबारा जीत हासिल करने की पूरी तैयारी में हैं। वहीं बहुत दिनों से चुनाव की तैयारी कर रहे संभावित उम्मीदवार वर्तमान अध्यक्ष को पछाड़ कर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए जुगत लगा रहे हैं। हालांकि, अधिकारी भी लगातार मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपायस्मार्ट मीटर तेजी से घूमता है... शिकायत पर बिजली विभाग ने लगाई गजब की तरकीब, गांव वाले तुरंत हो गए तैयार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।