Patna Lucknow Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत पर बड़ा अपडेट! इन दो स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन, टाइमिंग भी जानिए
पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब ये ट्रेन आरा और बक्सर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन का सफल ट्रायल रन भी कर लिया गया है। शुक्रवार को ट्रायल में जब ट्रेन को बक्सर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया तो स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। ट्रेन का परिचालन 12 मार्च से होगा।
जागरण संवाददाता, बक्सर। पटना से अयोध्या के रास्ते लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बक्सर और आरा में मिलना तय हो गया है। शुक्रवार को पहली बार इस ट्रेन का पूरे मार्ग पर ट्रायल लिया गया। सुबह 6.05 बजे पटना से खुली ट्रेन ट्रायल के दौरान निर्धारित वक्त से करीब 15 मिनट की देरी से बक्सर पहुंची।
इस ट्रेन को सुबह 7.23 बजे बक्सर पहुंचना था, लेकिन यह 7.38 बजे पहुंची। ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर दो मिनट के लिए रोका गया। इसके बाद ट्रेन डीडीयू जंक्शन की तरफ रवाना हो गई। निर्धारित समय सारणी के मुताबिक वापसी में इस ट्रेन को रात के 9.54 बजे बक्सर पहुंचना है।
इससे पहले, इस ट्रेन का पटना से डीडीयू जंक्शन के बीच गत चार मार्च को ट्रायल हुआ था। उस दिन ट्रेन को बीच के किसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया था। इससे बक्सर और आरा के लोगों में निराशा और संशय था।
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल
शुक्रवार को ट्रायल में जब ट्रेन को बक्सर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया, तो स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस ट्रेन का औपचारिक परिचालन 12 मार्च से शुरू होगा। यह ट्रेन प्रतिदिन एक फेरा दोनों तरफ से पूरा करेगी। इस ट्रेन से अयोध्या जाकर एक ही दिन में लौटना संभव हो सकेगा।
आयोध्या में मिलेगा 5 घंटे ठहरने का मौका
इस ट्रेन से आवागमन करने पर अयोध्या में पांच घंटे ठहरने का मौका मिलेगा। उम्मीद है कि ट्रेन की वही समय सारणी का लागू कर दी जाएगी, जो ट्रायल रन में इस्तेमाल की गई है। ट्रायल रन के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन दोपहर 2.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी और वापसी में शाम 3.20 बजे खुलेगी। वापसी में ट्रेन रात 11.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।ये भी पढे़ं- Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से लखनऊ तल चलेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जान लीजिए ट्रेन की टाइमिंगये भी पढे़ं- Bihar Jamin Registry का नियम बदलना 'मास्टर स्ट्रोक' या बहुत बड़ी चूक? नीतीश सरकार को हो रहा तगड़ा घाटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।