Bihar Crime: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती... फिर होटलों में मिलता रहा, शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती का यौन शोषण
बक्सर में शादी का झांसा देकर एक दिव्यांग युवती से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के बयान पर नगर थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पीड़िता का इंटरनेट मीडिया के माध्यम से राजस्थान के अजमेर जिला अंतर्गत डोडियन निवासी रघुनाथ नारनोलिया नामक एक युवक से 2019 में संपर्क हुआ था।
जागरण संवाददाता, बक्सर। बक्सर में नगर थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के बयान पर नगर थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र निवासी निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका का इंटरनेट मीडिया के माध्यम से राजस्थान के अजमेर जिला अंतर्गत डोडियन निवासी रघुनाथ नारनोलिया नामक एक युवक से 2019 में संपर्क हुआ था। युवक खुद को नेवी में कार्यरत बता रहा था।
पीड़िता से ऐंठता रहा पैसे
समय बीतने के साथ संबंध गहराने पर वह कभी पटना, तो कभी वाराणसी के होटलों में आकर पीड़िता से मिलता रहा। वह जल्द ही शादी करने का झांसा देकर यौन संबंध बनाने के साथ पीड़िता से पैसे भी ऐंठता रहा। इस बीच पीड़िता जब भी युवक को शादी के लिए कहती, तो वह टाल देता था।आखिर में काफी पैसे ले लेने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन और सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
दूसरे चरण के चयनित अध्यापकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारीबिहार में मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा, नीतीश सरकार दे रही 50 प्रतिशत अनुदान; ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।